Apple iPhone Price: 3 गुना बढ़ जाएगी कीमत! 3,00,000 रुपए का हो सकता है आईफोन – भारत संपर्क


क्या बढ़ने वाली है Apple लवर्स की टेंशन?Image Credit source: Freepik/Apple
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अन्य देशों से आने वाले सामान पर भारी शुल्क (टैरिफ) लगाया है, जब से टैरिफ लगा है तब से हर तरफ बस इसी बात की चर्चा हो रही है कि Apple iPhone की कीमतें बढ़ सकती हैं. डोनाल्ड ट्रंप को लगता है कि उनके इस कदम से कंपनियां अमेरिका में प्रोडक्शन करेंगी जिससे लाखों नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. वहीं, दूसरी ओर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप के इस फैसले का असर स्मार्टफोन की कीमतों पर पड़ेगा जिससे ग्राहकों के लिए फोन महंगे हो जाएंगे.
कीमत पहुंच सकती है इतनी
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर ऐपल कंपनी अमेरिका में आईफोन बनाती है तो फोन की कीमत 3500 डॉलर (लगभग 301146 रुपए) तक पहुंच सकती है. अभी अमेरिका में आईफोन की मौजूदा कीमत 1000 डॉलर (लगभग 86041 रुपए) है, इसका मतलब यह हुआ कि आईफोन की कीमतें तीन गुना तक बढ़ सकती हैं. कीमत में बढ़ोतरी के पीछे की वजह अमेरिका में हाईटेक फैक्टरी का निर्माण और रखरखाव में खर्च होने वाली उच्च लागत एक बड़ा कारण है.
अभी कंपनी के ज्यादातर आईफोन चीन में बनाए जा रहे हैं जहां श्रम लागत काफी कम है लेकिन अमेरिका में आईफोन बनाने के लिए कंपनी को अरबों डॉलर खर्च कर नई फैक्टरी लगानी होगी. कंपनी अगर अपना 10 फीसदी सप्लाई चैन को भी अमेरिका ले जाती है तो इस काम में कम से कम 3 साल का वक्त और 30 बिलियन डॉलर (लगभग 25,81,25,70,00,00 रुपए) का खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें
Apple की एशिया पर निर्भरता
आईफोन में जिन पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है वह अलग-अलग देशों से आते हैं. उदाहरण के लिए प्रोसेसर ताइवान, स्क्रीन साउथ कोरिया और बाकी पार्ट्स चीन में तैयार होते हैं. इन सभी पार्ट्स को फिर कंपनी अपने चीन में स्थित फैक्टरी में असेंबल करती है. अंसेबल करने के बाद आईफोन को दुनियाभर में भेजा जाता है. अंतरराष्ट्रीय सप्लाई चेन की वजह से ही कंपनी को लागत कम रखने और ज्यादा मुनाफा कमाने में मदद मिलती है.
टैरिफ का ऐपल बिजनेस पर असर
जब से नए टैरिफ की घोषणा हुई है तब से अब तक ऐपल कंपनी के शेयर 25 फीसदी तक गिर गए हैं. चीन पर निर्भरता को कम करने के लिए कंपनी प्रोडक्ट्स को तैयार करने के लिए नई जगह तलाश करने में जुटी हुई है. कंपनी भारत और ब्राजील जैसे देशों की ओर रुख कर सकती है जहां टैरिफ कम है.