चीन में देशभक्ति से परेशान हुआ Apple, भारत ने ऐसे बचाई लाज – भारत संपर्क

0
चीन में देशभक्ति से परेशान हुआ Apple, भारत ने ऐसे बचाई लाज – भारत संपर्क
चीन में देशभक्ति से परेशान हुआ Apple, भारत ने ऐसे बचाई लाज

चीन और भारत में एपल की पोजिशन.

चीन में विदेशी स्मार्टफोन कंपनियों से मोहभंग होता दिख रहा है. एपल जैसी अमेरिकी ब्रांड को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. चीन दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल मार्केट है, लेकिन विदेशी फोन का शिपमेंट लगभग आधा हो गया है. देशभक्ति की लहर में चीनी एपल के बजाय अपने देश की फोन कंपनियों के हैंडसेट पसंद कर रहे हैं. वहीं, भारत में एपल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है.

नवंबर 2024 में चीन में विदेशी ब्रांड्स का स्मार्टफोन शिपमेंट 47.4 फीसदी घटकर 30.4 लाख यूनिट्स पर आ गया. चाइना एकेडमी ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (CAICT) के आंकड़ों पर बेस्ड डेटा से पता चलता है एक साल पहले यह आंकड़ा 57.69 लाख यूनिट्स था. दूसरी तरफ, भारत में एपल ने सबसे बड़ी तिमाही बिक्री (क्वार्टर शिपमेंट) दर्ज की, जिसमें 40 लाख यूनिट्स का शिपमेंट हुआ.

चीन में एपल की चुनौतियां

चीन में एपल को घरेलू स्मार्टफोन ब्रांड्स से तगड़े कंपटीशन का सामना करना पड़ रहा है. Huawei जैसे ब्रांड ने अगस्त 2023 में प्रीमियम सेगमेंट में अपनी वापसी की, जिससे एपल के मार्केट शेयर पर असर पड़ा. इसके अलावा चीन की आर्थिक सुस्ती और लोगों के खर्च करने की काबिलियत में कमी ने एपल की बिक्री को और कमजोर किया.

ये भी पढ़ें

डिस्काउंट देने को मजबूर एपल

एपल ने बिक्री बढ़ाने के लिए नवंबर में चार दिन की छूट शुरू की. इसमें आईफोन फ्लैगशिप मॉडल्स की कीमत 500 युआन (तकरीबन 5,850 रुपये) तक घटा दी गई. इन कोशिशों के बाद भी एपल को ज्यादा राहत नहीं मिली, क्योंकि Huawei जैसे लोकल ब्रांड्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.

भारत में एपल का शानदार प्रदर्शन

भारत में एपल के हालात चीन से अलग हैं. नवंबर 2024 में इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के वर्ल्डवाइड मोबाइल फोन ट्रैकर के मुताबिक, 2024 की तीसरी तिमाही में भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट 5.6 फीसदी से बढ़कर 4.6 करोड़ यूनिट्स हो गया.

एपल ने इस दौरान 40 लाख यूनिट्स शिप कर अपनी सबसे बड़ी क्वार्टर शिपमेंट हासिल की. iPhone 15 और iPhone 13 की जबरदस्त डिमांड ने एपल को प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 28.7 फीसदी का मार्केट शेयर दिलाया, जो सैमसंग के 15.2 फीसदी से कहीं ज्यादा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आपराधिक कानूनों पर…- भारत संपर्क| PSEB 10th Result 2025: जल्द होंगे नतीजे जारी, जान लें चेक करने के तरीके| गर्मियों में एक महीना रोज सूर्य नमस्कार करने से शरीर में क्या होता है?| शाहरुख-सलमान की फिल्म भी हो चुकी है बैन, ‘फुले’ से पहले इन 5 पिक्चर्स पर हुआ खूब… – भारत संपर्क| संस्कृति की रक्षा और जनकल्याण में आर्य समाज की भूमिका अनुकरणीय : मुख्यमंत्री साय – भारत संपर्क न्यूज़ …