खुशी से उछल पड़ेंगे Apple यूजर्स, iPhone में मिलने वाले हैं ये 3 नए फीचर्स – भारत संपर्क

0
खुशी से उछल पड़ेंगे Apple यूजर्स, iPhone में मिलने वाले हैं ये 3 नए फीचर्स – भारत संपर्क
खुशी से उछल पड़ेंगे Apple यूजर्स, iPhone में मिलने वाले हैं ये 3 नए फीचर्स

Ios 18.4 Update में जुड़ेंगे नए फीचर्सImage Credit source: Freepik

Apple अब यूजर्स के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम को रोलआउट करने की तैयारी में है, कंपनी की एक बात जो सबसे अच्छी है वह यह है कि कंपनी लंबे समय तक ग्राहकों को लेटेस्ट फीचर्स और अपडेट्स ऑफर करती है. ऐपल फिलहाल iOS 18.4 Update की बीटा टेस्टिंग कर रही है, नया अपडेट आप लोगों के लिए नए फीचर्स लेकर आएगा, चलिए जानते हैं कि आप लोगों को कौन-कौन से नए फीचर्स मिलने वाले हैं और आपको कब तक अपडेट मिल सकता है?

iOS 18.4 Features

स्केच स्टाइल: ऐपल इंटेलिजेंस में फिलहाल दो स्टाइल एनिमेशन और इलस्ट्रेशन मिलते हैं लेकिन नए अपडेट के साथ तीसरे स्टाइल ‘स्केच’ को शामिल किया जा सकता है. इस नए फीचर के साथ यूजर्स एआई आर्टवर्क क्रिएट कर पाएंगे जो दिखने में पेंसिल से बने स्केच जैसा नजर आएगा.

प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन: नए अपडेट के साथ प्रायॉरिटी नोटिफिकेशन फीचर मिलेगा, इस फीचर के आने के बाद फोन उन नोटिफिकेशन को हाइलाइट करेगा जो अर्जेंट हैं. ऐपल इंटेलिजेंस टाइम सेंसेटिव मैसेज को एनालाइज करेगा और सबसे ऊपर इन मैसेज को हाइलाइट करेगा. केवल इतना ही नहीं, लॉक स्क्रीन पर यूजर्स के लिए डेडिकेटेड सेक्शन भी दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

विजुअल इंटेलिजेंस: येफीचर अब तक आईफोन 16 सीरीज में दिया जा रहा है लेकिन अब इस फीचर को आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में दिए जाने की तैयारी चल रही है. एआई की मदद से यूजर्स किसी भी फोटो और वीडियो को एनालाइज कर पाएंगे, ये फीचर बेहतर एडिटिंग टूल्स, रियल टाइम ऑब्जेक्ट रिकग्निशन जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगा.

iOS 18.4 Release Date

आईओएस 18.4 अपडेट फिलहाल बीटा स्टेज में है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी पब्लिक के लिए इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल अपडेट अगले महीने यानी अप्रैल 2025 में रिलीज कर सकती है.

क्या होती है बीटा टेस्टिंग?

कंपनी जब भी आप लोगों के लिए कोई नया अपडेट लेकर आती है तो सबसे पहले बीटा टेस्टिंग करने वाले लोगों के लिए अपडेट को रोलआउट करती है. ऐसा इसलिए ताकि कंपनी को स्टेबल अपडेट रोलआउट करने से पहले ही इस बात की जानकारी हो जाए कि कहीं बीटा वर्जन में किसी तरह की कोई दिक्कत या फिर बग तो नहीं?

जो स्टेबल अपडेट जारी होने के बाद यूजर्स को परेशान करे, अगर ऐसा कुछ होता है तो कंपनी स्टेबल अपडेट जारी करने से पहले ही दिक्कत को दूर कर देती है ताकि यूजर्स को नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ बेहतर एक्सपीरियंस मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बदलता कुनकुरी,संवरता कुनकुरी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर गर्मी…- भारत संपर्क| IPL 2025 के बीच नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, इन 3 क्रिकेटरों को किया गया… – भारत संपर्क| बस्तर पण्डुम : बस्तर के लोकगीत, राम की कथा और संस्कृति: बस्तर अब संस्कृति के रास्ते चलेगा विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| RBI की स्थापना, एप्पल कंपनी की शुरुआत… 1 अप्रैल को जानें क्या-क्या हुआ?| Grok पर फ्री में Ghibli फोटो बनाने में ऐसे मदद करेगा ChatGPT – भारत संपर्क