2025 में Apple मचाएगा धमाल, iPhone नहीं ये नए प्रोडक्ट्स भी होंगे लॉन्च! – भारत संपर्क


Apple Iphone 17 SeriesImage Credit source: एपल
Apple लवर्स इस बात को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि आखिर कंपनी क्या-क्या नया लेकर आने वाली है. आप भी अगर इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं तो चलिए आज आपको बताते हैं कि 2025 में आखिर एपल कंपनी के कौन-कौन से 5 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च हो सकते हैं. iPhone 16 Series के बाद अब हर किसी की नजरें इस साल लॉन्च होने वाली iPhone 17 Series पर टिकी हैं. नई आईफोन सीरीज के अलावा इस साल नए मैकबुक प्रो और आईपैड प्रो को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है.
iPhone 17 Series
आईफोन 17 सीरीज को ए19 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है, नए आईफोन 17 एयर मॉडल 5.5mm स्लिम हो सकता है और ये फोन Samsung Galaxy S25 Edge को कांटे की टक्कर देगा. इस फोन को 48 मेगापिक्सल सिंगल रियर और 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ उतारा जा सकता है.
MacBook Pro M5
एपल के नए मैकबुक प्रो मॉडल को नए M5 चिपसेट के साथ ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जा सकता है. इस लैपटॉप का डिजाइन मौजूदा M4 वेरिएंट जैसा हो सकता है, कंपनी नए मॉडल में नए प्रोसेसर पर फोकस कर सकती है.
M5 iPad Pro
मैकबुक प्रो के अलावा आईपैड प्रो को भी M5 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है. इसके अलावा इसमें अन्य कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, डिवाइस में नैनो टेक्स्चर ग्लास डिस्प्ले के साथ ओलेड पैनल, LiDAR सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया जा सकता है.
New Mac Pro
नए मैक प्रो को अपग्रेडेड एम4 अल्ट्रा चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है, ये प्रोसेसर परफॉर्मेंस और एआई प्रोसेसिंग जैसी क्षमता के साथ आ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस चिपसेट को Hidra कोडनेम दिया गया है.
AirPods Pro (3rd Gen)
इस साल ग्राहकों के लिए एपल कंपनी के नेक्स्ट जेनरेशन एयरप्रोड्स प्रो को लॉन्च किया जा सकता है. लीक्स के मुताबिक, नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल इंप्रूव्ड ऑडियो परफॉर्मेंस, बेहतर नॉयस कैंसिलेशन और इंफ्रारेड कैमरा सेंसर जैसी खूबियों के साथ लॉन्च हो सकता है.