IPhone की इस खामी के लिए एपल देगी मुआवजा, क्या आप यूज करते हैं ये मॉडल? | Apple… – भारत संपर्क

0
IPhone की इस खामी के लिए एपल देगी मुआवजा, क्या आप यूज करते हैं ये मॉडल? | Apple… – भारत संपर्क

iPhone: अगर आप आईफोन यूजर्स है तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. दरअसल एपल को कोर्ट ने आदेश दिया है कि उसे अपने यूजर्स को 35 मिलियन का मुआवजा देना होगा. अगर इस मुआवजे को यूजर्स में डिवाइड किया जाए तो प्रत्येक यूजर को करीब 29 हजार रुपए मिलेंगे.

आपको बता दें एपल जिन यूजर्स को ये मुआवजा देगा उसके बारे में ईमेल के जरिए सूचित करेगा. जिसके बाद ही यूजर्स के अकाउंट में मुआवजे की राशि जमा होगी. अगर आप भी आईफोन यूजर्स हैं तो आपके लिए ये खबर जानना बेहद जरूरी है.

किसको मिलेगा मुआवजा?

एपल के कई ग्राहकों को कंपनी से मुआवजा मिल सकता है. यह उन ग्राहकों के लिए होगा, जिनके पास आईफोन 7 या 7 प्लस था. दरअसल इन स्मार्टफोन्स में ग्राहकों ने ऑडियो समस्याओं का सामना किया था. इसके बाद 2019 में कैलिफोर्निया के नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एपल के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया था. इसमें दावा किया गया कि आईफोन 7 और 7 प्लस में ‘ऑडियो आईसी’ चिप से संबंधित ऑडियो समस्याएं थीं.

ये भी पढ़ें

केस जीतने के बाद मिलेगा मुआवजा

फिलहाल ये केस विचाराधीन है और इसकी सुनवाई में थोड़ा टाइम लगेगा. अगर एपल अपनी गलती मानता है या उसकी गलती साबित होती है तो फिर एपल को 35 मिलियन डॉलर का मुआवजा चुकाना होगा. ये मुआवजा केवल अमेरिकी आईफोन यूजर्स को ही मिलेगा.

जिन यूजर्स के पास 16 सितंबर, 2016 और 3 जनवरी, 2023 के बीच आईफोन 7 या 7 प्लस था. इसमें यह भी जरूरी है कि इन ग्राहकों ने ऑडियो गड़बड़ी की सूचना दी हो या मरम्मत के लिए एपल को भुगतान किया हो. ऐसे लोग ही निपटान के एक हिस्से के लिए पात्र हैं. जो ग्राहक निपटान में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें 3 जून 2024 तक एक फॉर्म ऑनलाइन जमा करना होगा.

भारतीय यूजर्स को नहीं मिलेगा फायदा

अगर कोई भारतीय यूजर आईफोन 7 या 7 प्लस यूज करता है और उसे भी ऑडियो संबंधित कोई समस्या आई है. तो भी वो इस मुआवजे का हकदार नहीं होगा. दरअसल ये केस केवल अमेरिकी आईफोन यूजर्स के हित को ध्यान में रखकर किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: बच्चे को ट्रेन में मिला मां जैसा प्यार, वीडियो देखकर आपका भी बन जाएगा दिन| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर मृतक राम कुमार हरमा का शव मुंबई से…- भारत संपर्क| परेश रावल का ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर होना PR स्टंट था? अक्षय कुमार ने खुद बता दिया… – भारत संपर्क| Redmi Note 14 SE 5G से Moto G86 तक, अगले हफ्ते बाजार में तहलका मचाने आ रहे ये 3… – भारत संपर्क| बिलासपुर में “सिपाही रक्षासूत्र” कार्यक्रम — कारगिल विजय…- भारत संपर्क