Apple देगी हर महीने 17.35 लाख का किराया, इस शहर में खुलेगा नया स्टोर – भारत संपर्क

0
Apple देगी हर महीने 17.35 लाख का किराया, इस शहर में खुलेगा नया स्टोर – भारत संपर्क
Apple देगी हर महीने 17.35 लाख का किराया, इस शहर में खुलेगा नया स्टोर

Apple StoreImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली और मुंबई में एपल स्टोर खोलने के बाद अब कंपनी के अगले नए स्टोर को लेकर चर्चा जोरों-शोरों से हो रही है. अब हाल ही में इस बात की जानकारी सामने आई है कि कंपनी जल्द मुंबई के बोरीवली (ईस्ट)में अपना एक नया स्टोर खोलने की तैयारी में है. सीआरई मैट्रिक्स और प्रॉपस्टैक द्वारा एक्सेस किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, एप्पल इंडिया ने मुंबई के बोरीवली में 12616 वर्ग फुट की जगह लीज पर ली है. मुंबई में एपल का ये दूसरा स्टोर होगा.

मुंबई में खुलने वाला एपल का ये दूसरा स्टोर ओबेरॉय रियल्टी के स्काई सिटी मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर खोला जाएगा. इनक्लाइन रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड के साथ कंपनी का ये लीज एग्रीमेंट 8 मई 2025 को कुल 130 महीने (लगभग 11 वर्ष) के लिए साइन किया गया है.

Apple Borivali Store: कितना है किराया?

इस डील में पांच रिजर्व्ड पार्किंग स्लॉट और 150 वर्ग मीटर का अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस मिलेगा. बोरीवली स्टोर के लिए कंपनी 17.35 लाख रुपए का रेंट देगी, यही नहीं कंपनी ने स्टोर के लिए 1 करोड़ रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा किया है. इस एग्रीमेंट में रेवेन्यू शेयरिंग क्लॉज भी शामिल है जिसके तहत एपल को शुरुआती 42 महीने में स्टोर राजस्व का 2 फीसदी का भुगतान करना होगा, उसके बाद यह बढ़कर 2.5 फीसदी हो जाएगा.

Apple Store: कब खुला था पहला स्टोर?

याद दिला दें कि अप्रैल 2023 में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड ड्राइव में एपल का पहला स्टोर खुला था. दूसरा एपल स्टोर दिल्ली के साकेत में सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में ओपन हुआ था. मुंबई और दिल्ली के बाद कुछ समय पहले खबरें आई थी कि एपल ने बेंगलुरु के फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया में स्टोर के लिए लीज साइन की है. बेंगलुरु स्टोर 7998 वर्ग फीट में खोला जाएगा, इस स्टोर के लिए पिछले साल नवंबर में 10 साल के लिए एग्रीमेंट साइन किया गया है. इस स्टोर के लिए एपल को 17.44 लाख का मंथली रेंट देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क