आने वाला है Apple का सबसे सस्ता iPhone, भारत अमेरिका और दुबई में इतनी होगी कीमत – भारत संपर्क

0
आने वाला है Apple का सबसे सस्ता iPhone, भारत अमेरिका और दुबई में इतनी होगी कीमत – भारत संपर्क
आने वाला है Apple  का सबसे सस्ता iPhone, भारत अमेरिका और दुबई में इतनी होगी कीमत

iPhone SE4 Launch Data And Time

एपल आईफोन SE 4 से 19 फरवरी को पर्दा उठा सकती है. नई सीरीज में ओएलईडी डिस्प्ले, 48 मेगापिकिस्सल का कैमरा और A18 चिपसेट मिल सकता है. एपल के इस मॉडल का इंतजार लंबे समय से चल रहा है. एपल का अपकमिंग इवेंट 19 फरवरी को होने वाला वाला है संभावना है कि कपंनी इसी इवेंट में लेटेस्ट फोन से भी रूबरू कराएगी.
हालाकिं कंपनी ने ऑफिशियली ये कंफर्म नहीं किया है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि आईफोन SE 4 भी मार्केट में जल्द एंट्री लेने वाला है.

इस फोन की कीमत, फीचर्स कैमरा और बाकी डिटेल्स के बारे में पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें. इसके बाद ही आप डिसाइड कर सकेंगे कि अपकमिंग आईफोन आपके बजट में समा जाएगा या नहीं.

iPhone SE4 में कैमरा

रिपोर्टस के मुताबिक एपल का अपकमिंग मॉडल बजट-फ्रेंडली हो सकता है. ये फोन नए डिजाइन, 6.1-इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले मिल सकती है. फोटो-वीडियोग्राफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. iPhone SE 4 कंपनी के लाइनअप में गेम-चेंजर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें

एपल के अपकमिंग इवेंट की डिटेल्स

Apple के सीईओ टिम कुक ने अपनी एक पोस्ट में 19 फरवरी, 2025 को होने वाले इवेंट का ऐलान किया है. ये इवेंट सुबह 10 बजे PT (11:30 PM IST) से शुरू होगा. इसे कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल पार्क से लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है. फिलहाल एपल ने ऑफिशियली iPhone SE 4 का जिक्र नहीं किया है. लेकिन रिपोर्टस के मुताबिक, iPhone SE 4 के अलावा, Apple MacBook Air M4 को भी पेश किया जा सकता है.

iPhone SE 4 के एक्सपेक्टेड फीचर्स

Apple SE सीरीज में यूनिक डिजाइन देखने को मिल सकता है. नया iPhone SE 4 का लुक iPhone 14 जैसा हो सकता है. इसमें फेस आईडी, थिन बेजेल्स और कोई होम बटन देखने को नहीं मिलेगा.

अपग्रेडेड 48 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है. जो पिछले 12 मेगापिक्सल कैमरा से कई ज्यादा बेहतर होगा. अपकमिंग आईफोन A18 चिपसेट से लैस हो सकता है. iPhone 16 सीरीज वाला प्रोसेसर इस्तेमाल किया जा सकता है. Apple के AI-लैस फीचर्स को सपोर्ट करने वाला सबसे अफोर्डेबल iPhone भी बन सकता है.

भारत, अमेरिका और दुबई में SE 4 की कीमत

कंपनी ने इसके लॉन्च या कीमत के बारे में कोई अपडेट शेयर नहीं की है. लेकिन अगर संभावित कीमत को देखें तो रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone SE 4 की कीमत सभी देशों में अलग-अलग हो सकती है.

भारत में अपकमिंग आईफोन की कीमत लगभग 50,000 रुपये, अमेरिका में $500 (करीब 43,477 रुपये) से कम हो सकती है. वहीं दुबई में इसकी एक्सपेक्टेड कीमत लगभग AED 2,000 (करीब 47,359 रुपये) हो सकती है. कंपनी इसे प्री ऑर्डर करने वालों को स्पेशल डिस्काउंट भी ऑफर कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब विलेन बने अक्षय खन्ना की फिल्म का हुआ ऐसा हाल, ये दो स्टार्स भी नहीं करा पाए… – भारत संपर्क| मां बनकर बहुत खुश थी महिला, पर बच्चे को देखते ही क्यों सदमे में चली गई?| Champions Trophy: बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया की सेमीफाइनल में एंट्री पक… – भारत संपर्क| रोटरी क्लब कोरबा द्वारा बैट्री संचालित 50 हाथों का किया…- भारत संपर्क| युवती का कॉल आया तो तीन युवकों ने कर दी पिटाई- भारत संपर्क