इस साल लॉन्च होगा Apple का सबसे सस्ता iPhone, मिलेंगे ये फीचर – भारत संपर्क

0
इस साल लॉन्च होगा Apple का सबसे सस्ता iPhone, मिलेंगे ये फीचर – भारत संपर्क

Apple के फोर्थ जेनरेशन iPhone SE को इस साल ऑफिशियली लॉन्च किया जा सकता है. इन दिनों iPhone SE 4 को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही हैं. अब इसके फीचर्स के बारे में भी कुछ डिटेल्स सामने आ गई हैं. ये फोन एपल का सबसे कम कीमत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है. iPhone SE 4 में क्या फीचर्स होंगे. कैमरा कैसा होगा और क्या नया देखने को मिलेगा इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ सकते हैं.

Apple iPhone SE 4 में फीचर्स

एपल के अपकमिंग आईफोन में फोटो-वीडियोग्राफी के लिए इसमें आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. संभावना है कि इस फोन को iPhone 16e भी कहा जा सकता है. ये iPhone 16 का सस्ता वर्जन भी हो सकता है.

टिप्स्टर्स के मुताबिक, iPhone SE 4/ ​​iPhone 16e मार्केट में जल्द आ सकता है. इसका डिस्प्ले साइज 6.06 इंच की हो सकती है. ये फुल-एचडी+ LTPS OLED डिस्प्ले होगी. जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz हो सकता है. स्मार्टफोन में फेस आईडी सपोर्ट हो सकता है. iPhone 16 की तरह Apple के A18 बायोनिक चिपसेट से लैस हो सकता है. हो सकता है कि इस फोन सिंगल रियर कैमरा ही मिले.

ये भी पढ़ें

अपकमिंग आईफोन की एक्सपेक्टेड कीमत

नेक्स्ट जेनरेशन iPhone SE इस महीने के आखिर में iPad 11 और iOS 18.3 और iPadOS 18.3 सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ लॉन्च हो सकता है. हालाकि, ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने इस अफवाह को गलत साबित कर दिया है. उनके मुताबिक, ये फोन अप्रैल के लास्ट तक लॉन्च हो सकता है. इसकी कीमत के बारे में बात करें तो संभावना है कि ये $500 (करीब 42,000 रुपये) से कम हो सकती है.

ध्यान दें कि एपल की तरफ से फिलहाल इस अपकमिंग फोन के लॉन्च की कोई ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स और टिप्सटर्स के मुताबिक ये फोन मार्केट में इस साल लॉन्च किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री ने एसपी शशिमोहन सिंह को एसएसपी के पद पर पदोन्नत होने पर पहनाया…- भारत संपर्क| मिल्कीपुर उपचुनाव का ट्रेंड बढ़ा रहा BJP की टेंशन, क्या चंद्रभान पासवान पर … – भारत संपर्क| कोहरे के साथ बारिश के लिए हो जाएं तैयार, बदलने वाला है मौसम, यूपी-बिहार…| MP: छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा! कुआं धसने से 3 मजदूर मलबे में दबे, 15 घंटे से… – भारत संपर्क| Odisha Civil Services Exam 2024: ओडिशा में SDM समेत 6 सरकारी पदों पर निकली…