Foldable iPhone बनाने में छूटे Apple के पसीने! सैमसंग को कैसे छोड़ेगा पीछे |… – भारत संपर्क

0
Foldable iPhone बनाने में छूटे Apple के पसीने! सैमसंग को कैसे छोड़ेगा पीछे |… – भारत संपर्क
Foldable iPhone बनाने में छूटे Apple के पसीने! सैमसंग को कैसे छोड़ेगा पीछे

Foldable iPhone: मुड़ने वाला आईफोन बनाना एपल के लिए बड़ी चुनौती. (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: AI/Mohd Jishan

Apple Foldable iPhone Launch: आईफोन बनाने वाली स्मार्टफोन कंपनी एपल एक नया फोल्डेबल फोन लाने की तैयारी कर रही है. पिछले काफी समय कंपनी की तरफ से फोल्डेबल आईफोन बनाने की कोशिश हो रही है. सैमसंग, गूगल और वनप्लस जैसी कंपनियां पहले से फोल्डेबल फोन बेच रही हैं, लेकिन एपल इस मामले में कहीं भी नहीं है. पूरी दुनिया में फोल्ड फोन का क्रेज चल रहा है. ऐसे में एपल का इन कंपनियों से पीछे रहना कंपटीशन के लिहाज से ठीक नहीं है. एपल कोशिश तो कर रही है लेकिन उसके सामने एक नया मुसीबत खड़ी हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एपल का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च होने में देरी हो सकती है. ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी को अपना ये प्लान ही रद्द करना पड़े. स्मार्टफोन मार्केट का सरताज बनने के लिए एपल और सैमसंग के बीच तगड़ी होड़ है. ऐसे में देखना होगा कि अमेरिकी कंपनी साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी का मुकाबला कैसे करेगी.

एपल के सामने नई मुश्किल

एपल के फोल्डेबल स्मार्टफोन की बात करें तो इसे 2026 की चौथी तिमाही लॉन्च किए जाने के कयास हैं. हालांकि, कंपनी के लिए समय पर फोल्डेबल आईफोन तैयार करना मुश्किल हो रहा है. एपल को फोल्डेबल फोन बनाने के लिए जरूरी पार्ट्स नहीं मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि एपल हाई-क्वालिटी फोल्डेबल डिस्प्ले का इंतजाम नहीं कर पा रहा है.

ये भी पढ़ें

Foldable iPhone का डिस्प्ले

फोल्डेबल आईफोन के लिए ये हाई-क्वालिटी डिस्प्ले सबसे ज्यादा अहमियत रखता है. पिछली रिपोर्ट्स में आईफोन के संभावित फीचर्स के बारे में पता लगा था. फोल्डेबल आईफोन को 8 इंच के मेन डिस्प्ले और 6 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है. क्लैमशैल जैसे फोल्डेबल आईफोन के दो प्रोटोटाइप तैयार किए जा सकते हैं.

चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर टेक ब्लॉगर फिक्स्ड फोकस डिजिटल ने एपल फोल्डेबल आईफोन के बारे में अहम खुलासा किया था. इसने दावा किया कि एपल फोल्डेबल आईफोन के लिए सैमसंग के बने डिस्प्ले की टेस्टिंग कर रही है. मगर कंपनी की टेस्टिंग के दौरान कुछ ही दिनों में पैनल टूट जाते हैं.

इसलिए ऐसे कयास लग रहे हैं कि प्रोजेक्ट को होल्ड पर रखा गया है. ऐसा भी हो सकता है कि ठोस सॉल्यूशन मिलने तक प्रोजेक्ट को रोक दिया जाए.

फोल्डेबल स्मार्टफोन की बढ़ती मार्केट के बीच एपल इस मामले में काफी पीछे है. इसके सैमसंग और गूगल जैसे कंपटीटर स्मार्टफोन ब्रांड्स फोल्डेबल फोन सेगमेंट में काफी एडवांस हैं. मगर एपल के पास अभी तक अपना फोल्डेबल आईफोन नहीं है. यह एक ऐसा सेगमेंट है जहां एपल अपने कंपटीटर्स के मुकाबले में कहीं नहीं ठहरती है.

फोल्डेबल आईपैड और मैकबुक

फोल्डेबल आईफोन के अलावा एपल फोल्डेबल आईपैड बनाने का भी प्लान बना रही है. एपल के पेटेंट्स से जाहिर होता है कि कंपनी फोल्डेबल आईपैड और मैक को लेकर भी सोच-विचार कर रही है. ये दोनों प्रोडक्ट्स कंपनी के फोल्डेबल डिवाइस प्रोजेक्ट में शामिल हो सकते हैं.

एपल के डिवाइस के बारे में टिप्स देने वाले मशहूर एनॉलिस्ट मिंग-ची कुओ भी फोल्डेबल मैक के बारे में राय रखते हैं. मिंग के मुताबिक एपल 20.3 इंच का फोल्डेबल मैकबुक बनाने पर काम कर रही है. एपल के फोल्डेबल मैकबुक को 2027 में लॉन्च किया जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छा गए दिलजीत दोसांझ…हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से कराया भांगड़ा, जमकर नाचे दोनों,… – भारत संपर्क| *Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क