चीन में बंद हो रहा Apple का रिटेल स्टोर, भारत बन रहा नया iPhone हब! – भारत संपर्क

Apple ने चीन में अपने एक स्टोर को बंद करने का फैसला लिया है. ये पहली बार है जब कंपनी चीन में कोई रिटेल स्टोर बंद कर रही है. Dalian शहर के Zhongshan इलाके में स्थित Parkland Mall का Apple स्टोर 9 अगस्त को हमेशा के लिए बंद हो जाएगा. Apple ने कहा है कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगातार बदलाव हो रहे है. इसके अलावा कई ब्रांड्स के बाहर जाने की वजह से ये फैसला लिया गया है. Parkland Mall से Coach, Sandro, Hugo Boss जैसे बड़े ब्रांड पहले ही निकल चुके हैं.
चीन में क्यों बंद हो रहा है एपल स्टोर?
चीन में फिलहाल महंगाई में गिरावट और कंज्यूमर खर्च में कमी देखी जा रही है. वहां की अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ रहा है. इसका असर Apple की बिक्री पर भी पड़ा है. दूसरी तिमाही में चीन में Apple की सेल्स 2.3 प्रतिशत से कम होकर 16 अरब डॉलर पर आ गई, जबकि अनुमान 16.8 अरब डॉलर का था.
Apple ने क्या कहा?
Apple ने कहा है कि वो अपने कस्टमर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस देना जारी रखेगा. चीन में कंपनी के करीब 56 स्टोर हैं, जो उसकी ग्लोबल रिटेल की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी रखते है. Dalian में Parkland Mall के अलावा एक और स्टोर Olympia 66 मॉल में है, जो वैसे ही चलता रहेगा जैसे चल रहा है. इस स्टोर में काम कर रहे कर्मचारियों को दूसरी लोकेशन पर शिफ्ट किया जाएगा. दोनों स्टोर्स की दूरी सिर्फ 10 मिनट है.
Apple की नई प्लानिंग, भारत पर बढ़ता फोकस
भारत अब अमेरिका को भेजे जाने वाले स्मार्टफोन का सबसे बड़ा सप्लायर बन गया है. Canalys की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 की दूसरी तिमाही में भारत से अमेरिका को भेजे गए स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 44 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो एक साल पहले सिर्फ 13 प्रतिशत थी. Apple भारत में iPhone 16 सीरीज के प्रो मॉडल भी बना रहा है, जिन्हें अमेरिका एक्सपोर्ट किया जा रहा है. हालांकि, कंपनी को Pro मॉडल्स के लिए अब भी चीन पर डिपेंड रहना पड़ता है.
नई जगहों पर नए स्टोर
Apple चीन से बाहर भी अपने रिटेल नेटवर्क को बढ़ा रहा है. कंपनी 16 अगस्त को शेनझेन के Uniwalk Qianhai में नया स्टोर खोलने वाली है. इसके अलावा बीजिंग और शंघाई में भी स्टोर खोलने की प्लानिंग कर रही है. इस साल की शुरुआत में Anhui प्रांत में एक नया स्टोर खोला गया था.