संविदा के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन- भारत संपर्क

सूरजपुर/13 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर (छ०ग०) के आदेश अनुसार सूरजपुर जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफटी) अंतर्गत जिला कार्यालय सूरजपुर में 01 पद लेखापाल (संविदा), 02 पद सहायक ग्रेड-03 (संविदा) एवं 01 पद भृत्य (संविदा) पदों हेतु जिले के आरक्षण रोस्टर अनुसार कार्यालय कलेक्टर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन सूरजपुर में 13 फरवरी से 05 मार्च तक कार्यालयीन समय पर केवल स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित योग्याता धारक अभ्यर्थियो द्वारा आवेदन आमंत्रित किया जा सकते है। विज्ञापन की विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट www.surajpur.gov.in में अपलोड है व साथ ही जिला कार्यालय सूरजपुर के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।
error: Content is protected !!