RSMSSB CET 2024 के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, यहां चेक करें एग्जाम पैटर्न…

0
RSMSSB CET 2024 के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, यहां चेक करें एग्जाम पैटर्न…
RSMSSB CET 2024 के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई, यहां चेक करें एग्जाम पैटर्न

राजस्थान सीईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. Image Credit source: getty images

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की ओर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2024 के लिए आज, 9 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा में सफल ग्रुप सी’ और ग्रुप ‘डी की भर्तियों के लिए आवेदन के योग्य होते हैं.

अभ्यर्थी 9 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. स्नातक स्तर के लिए राजस्थान सीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन 21 से 24 सितंबर 2024 तक किया जाएगा. वहीं वरिष्ठ माध्यमिक स्तर के लिए सीईटी परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा केंद्र की सूचना और एडमिट कार्ड सितंबर के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा.

कौन कर सकता है अप्लाई?

ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. वहीं सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के लिए आवेदन का 12वीं पास होना अनिवार्य है.

कितनी होनी चाहिए उम्र?

आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अनारक्षित महिला श्रेणियों के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. वहीं पुरुष एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के 5 वर्ष और महिला एससी, एसटी और ओबीसी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है.

एप्लीकेशन फीस – सामान्य, ओबीसी और ईबीसी (सीएल) आवेदकों के लिए आवेदन फीस 600 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं बीसी, ईबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और एससी, एसटी व दिव्यांग आवेदकों को 400 रुपए एप्लीकेशन फीस देना होगा.

RSMSSB CET 2024 कैसे करें अप्लाई?

  • आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
  • होम पेज पर CET 2024 रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
  • डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.

क्या है परीक्षा पैटर्न?

कुल 300 नंबरों की परीक्षा होगी. एग्जाम में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न दो नंबरों का होगा. परीक्षा का समय तीन घंटे का होगा. वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. परीक्षा में पास होने के लिए एससी, एसटी उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत और सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होंगे.

ये भी पढ़े – रेलवे में निकली 10 हजार नौकरियां, 10वीं पास भी करें अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जनदर्शन में पहुंचे हरिचंद छत्तर के आवेदन पर हुई त्वरित कार्यवाही, वाहन का स्थायी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Uttarakhand TET Exam 2024 Admit Card जारी, 24 अक्टूबर को होगी परीक्षा, इसे किया…| MP: सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश… मंदिर के आगे पेशाब करता दिखा युवक, हिंदू स… – भारत संपर्क| पावर प्लांट में सप्लाई क्वालिटी कोयले की बिक्री कर डस्ट कोयला प्लांट में पहुंचाने का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तानी गेंदबाज की किस्मत ने दिया धोखा, कुछ ही समय में छिन गया नंबर-1 का… – भारत संपर्क