वट सावित्री पर हाथों में लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन, मिलेगी खूब तारीफ

हाथों के बैक में मेहंदी न लगाई जाए तो कुछ अधूरा सा लगता है, वहीं पीछे का डिजाइन अच्छा लगा हो तो हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. आप अपने हाथों में यहां दिए गए तीनों डिजाइन में से कोई एक डिजाइन बना सकती हैं. जो हल्के भी हैं और खूबसूरत भी लग रहे हैं.
हैवी डिजाइन पसंद है, लेकिन ज्यादा टाइम भी नहीं लगाना चाहती हैं तो ये मेहंदी डिजाइन लगाएं. आप अपने दोनों हाथों में एक जैसा डिजाइन लगा सकती हैं. इस डिजाइन को हथेली के किनारे के सेंटर से शुरू करें. गोलाई बनाकर डाल बनाएं और फिर उसके ऊपर डिजाइन बढ़ाती चली जाएं. बची हुई जगह को सिंपल डिजाइन के पैटर्न से फिल कर दें.
आप अरेबिक स्टाइल मेहंदी लगा सकती हैं. अगर आप उन लोगों में से हैं जो हथेली को भरने की बजाय बेल लगाना पसंद करती हैं तो ये डिजाइन लगाएं. सबसे पहले तीन गुलाब एक दूसरे से जोड़ते हुए बनाएं और फिर डार्क आउटलाइन करें. इसके अंबी का डिजाइन बनाएं, बची जगह में छोटा डाल जा इस तरह की गोल कलियां बना लें. इस तरह से आपका डिजाइन कुछ ही देर में बन जाएगा.
मोर और अंबी के डिजाइन तो सभी को पसंद आते हैं, क्योंकि ये लगाने में उतने मुश्किल नहीं होते और देखने में भी खूबसूरत लगते हैं. ये भी एक लाइट वेट मेहंदी डिजाइन है जो फटाफट लग जाएगा और आपके हाथ भी बेहद खूबसूरत लगेंगे.
वट सावित्री के लिए आप लाइट वेट और फटाफट लगने वाला मेहंदी का डिजाइन चाहती हैं तो इस तरह के मांडला बेस्ट रहेंगे. राइट फोटो वाला मेहंदी डिजाइन लगाने में काफी आसान है और थोड़ा हैवी भी रहेगा. वहीं दूसरे फोटो में जो डिजाइन दिया गया है, उसे लगाने के लिए पहले गोला बनाएं और फिर छोटी फूल पत्तियां बनाने के बाद बची जगह को मेहंदी से फिल कर दें. इसके बाद पाकी का सिंपल डिजाइन बना लें.