NPCI से मिली मंजूरी और Paytm ने भरी उड़ान, बाजार खुलते ही…- भारत संपर्क

0
NPCI से मिली मंजूरी और Paytm ने भरी उड़ान, बाजार खुलते ही…- भारत संपर्क
NPCI से मिली मंजूरी और Paytm ने भरी उड़ान, बाजार खुलते ही लगा 5% का अपर सर्किट

पेटीएम ऐप

काफी दिनों बाद आज पेटीएम शेयरधारक ग्रीन जोन में नजर आ रहे हैं. आज सुबह जब बाजार खुला तो पेटीएम के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और अपर सर्किट लग गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में पेटीएम के शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 370.70 रुपए पर पहुंच गए, जो लास्ट दो वीक में आई सबसे अधिक तेजी को बताता है. यह कल शाम आई एक खबर के चलते हुआ. दूसरा कारण भी है. आज की स्टोरी में हम इसके बारे में भी जानेंगे.

क्या थी खबर?

कल शाम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सर्विस के लिए पेटीएम को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर के रूप में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से मंजूरी मिल गई. यानी अब पेटीएम गूगल पे की तरह सिर्फ यूपीआई ट्रांजैक्शन की सर्विस दे सकेगा. बता दें कि आज यानी 15 मार्च से पहले पेटीएम के पास वॉलेट सर्विस भी थी, जिसपर आरबीआई ने बैन लगा दिया है. आज के बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस काम करना बंद कर देगी.

बता दें कि एनपीसीआई द्वारा पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस को इसकी मंजूरी दी गई है. इसे चार प्रमुख बैंकों के साथ साझेदारी में मल्टी-बैंक मॉडल के तहत डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रदान करने की अनुमति मिली है, जिसमें एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक इसके पार्टनर बैंक होंगे.

ये भी पढ़ें

क्या होगा बदलाव?

आपने नोटिस किया होगा कि जब आप यूपीआई सर्विस का लाभ लेने के लिए अपना यूपीआई आईडी जनरेट करते हैं तो @ के बाद उस बैंक का नाम आता है, जिसकी आप सर्विस यूज कर रहे हैं. पेटीएम पर यूपीआई यूज करने वाले ग्राहकों का हैंडल @paytm के नाम से हुआ करता था. अब वह @yes में बदल जाएगा. यूजर्स के पास यूपीआई आईडी को पेटीएम के पार्टनर बैंकों में से किसी के भी इस्तेमाल की आजादी होगी.

ब्रोकरेज फर्मों ने जताया भरोसा

यूबीएस और जेफ़रीज़ जैसी ब्रोकरेज फर्मों ने पेटीएम पर भरोसा जताया है. वह मानते हैं कि पेटीएम का बिजनेस मॉडल नेट प्रॉफिट का है, जो जल्द प्रॉफिटेबल कंपनी के तौर पर अपनी पहचान बना सकती है. बता दें कि अभी पिछले कई सालों से कंपनी नुकसान में ही चल रही है. 2022 में 2396 करोड़ का नुकसान था, जिसे कंपनी ने 2023 में काफी कवर किया, जिसके चलते उसका नुकसान घटकर 1777 रुपए हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में औद्योगिक क्रांति की नई शुरुआत – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘शाहरूख खान से ज्यादा बिजी हूं, एक दिन में 3 प्रोजेक्ट्स रिजेक्ट करता हूं…’… – भारत संपर्क| वेस्ट मटेरियल से मथुरा में कृष्ण लोक पार्क तो अयोध्या में बनेगा लवकुश पार्क… – भारत संपर्क| बिहार: ख्याली का पुलाव न पकाएं तेजस्वी यादव… महागठबंधन की बैठक पर जीतन…| सालों से कान का दर्द झेल रहा था शख्स, एक दिन अचानक निकली वो चीज जिसकी डॉक्टर को भी…