Archery World Championships: भारतीय तीरंदाजों ने किया कमाल, पहली बार गोल्ड … – भारत संपर्क

0
Archery World Championships: भारतीय तीरंदाजों ने किया कमाल, पहली बार गोल्ड … – भारत संपर्क

भारत ने जीता गोल्ड (Photo: X)
भारतीय तीरंदाजों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश का झंडा बुलंद किया है. अपने अचूक निशाने से वो कमाल किया है, जो पहले कभी नहीं हो पाया था. आर्चरी के वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये कमाल भारत की मेंस कंपाउंड टीम ने किया है. उन्होंने रविवार को फाइनल में फ्रांस के तीरंदाजों को ना सिर्फ अपने निशाने का दम दिखाया बल्कि कंपाउंड टीम इवेंट में वर्ल्ड चैंपियनशिप का पहला गोल्ड मेडल पक्का करते हुए इतिहास भी रचा.
फ्रांस को फाइनल में हराकर भारत ने जीता गोल्ड
प्रथमेश, अमन और ऋषभ की तिकड़ी ने मेंस कंपाउंड टीम इवेंट में फ्रांस की टीम को 235-233 के अंतर से हराया. इससे पता चलता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमांचक और करीबी रहा. दोनों टीमों के बीच मैच का फैसला 4 सेट के बाद हुआ.

फाइनल में ऐसे तय किया गोल्ड मेडल का सफर
भारत की टीम पहले सेट के बाद 57-59 से पीछे थी. दूसरा सेट दोनों के बीच 117-117 से बराबर रहा. तीसरा सेट में भी दोनों टीमों ने 176-176 का स्कोर किया, ऐसे में चौथे और आखिरी सेट की लड़ाई भारत के लिए अहम हो गई. चौथे सेट में भारत ने 59 स्कोर किया जबकि फ्रांस ने 57 अंक जुटाए. नतीजा ये हुआ कि भारत 235-233 से फ्रांस को हराने में कामयाब रहा.

India wins 🥇 in the men’s compound team event at the Archery World Championships in Gwangju. The team of Rishabh Yadav, Aman Saini and Prathmesh Fuge beat France 235-233 in the gold medal match. pic.twitter.com/HbEpHsrkUu
— jonathan selvaraj (@jon_selvaraj) September 7, 2025

मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को मिला सिल्वर मेडल
ऋषभ यादव ने मेंस कंपाउंड टीम इवेंट में तो गोल्ड मेडल जीता ही. उससे पहले उन्होंने मिक्स्ड इवेंट में ज्योति सुरेखा के साथ मिलकर सिल्वर मेडल भी जीता था. मिक्स्ड इवेंट में ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा की जोड़ी ने नीदरलैंड की जोड़ी को 155-157 से हराया था.

Jyothi & Rishabh clinch Silver at World #Archery🏹 Championships
Kudos to Jyothi Surekha Vennam & Rishabh Yadav for clinching Silver in the Compound Mixed Team at the World Archery Championships 2025, Gwangju, South Korea🇰🇷
A remarkable performance that brings pride to the pic.twitter.com/ejbdLveU2W
— SAI Media (@Media_SAI) September 7, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बगीचा में किसानों को आलू बीज का वितरण, भाजपा सरकार की पहल से 40 किसानों को…- भारत संपर्क| Viral: छुट्टी मांगने पर बॉस ने कही ऐसी बात, तंग आकर महिला ने छोड़ दी नौकरी, फिर उठाया…| तमनार विकासखंड में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का मिशन संचालक जितेंद्र शुक्ला ने किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Nayak 24 Years: आमिर-शाहरुख की ठुकराई फिल्म, जिसने अनिल कपूर को ‘नायक’ बना दिया – भारत संपर्क| मायावती ने अमेरिकी टैरिफ को बताया ‘ट्रंप आतंक’, केंद्र सरकार से कड़े कदम उठ… – भारत संपर्क