शादीशुदा लोग क्या सिंगल लोगों से ज्यादा खुश रहते हैं? इस सर्वे में हुआ खुलासा | are… – भारत संपर्क

0
शादीशुदा लोग क्या सिंगल लोगों से ज्यादा खुश रहते हैं? इस सर्वे में हुआ खुलासा | are… – भारत संपर्क
शादीशुदा लोग क्या सिंगल लोगों से ज्यादा खुश रहते हैं? इस सर्वे में हुआ खुलासा

प्रतीकात्मक

अगर आप भी जिंदगी के उस पड़ाव पर खड़े हैं जहां आप शादी के लिए तैयार हैं तो जाहिर है कुछ सवाल आपके मन में भी होंगे. जैसे क्या शादी का फैसला सही है, शादीशुदा जीवन में खुशी तो होगी. आपके इन सवालों का जवाब एक सर्वे में सामने आया है. सर्वे कहता है कि शादी के बाद एक खुशहाल जीवन सिर्फ परियों की कहानियों में नहीं होती बल्कि हकीकत भी है.

यह सर्वे किया है गैलप पोल ने. गैलेप पोल एक अमेरिकी मल्टीनेशनल एनालिटिक्स और एडवाइजरी कंपनी है. दुनियाभर में पब्लिक पोल के लिए जानी जाती है. यह सर्वे अब तक बनाया गया सबसे बड़ा डेटाबेस हो सकता है. 2008 से 2020 तक, गैलप ने 2,578,342 अमेरिकी वयस्कों से डेटा इकट्ठा किया, ज्यादातर फोन के जरिए से, और मार्च 2020 से नवंबर 2023 तक, गैलप ने वेब के माध्यम से 56,653 और प्रतिक्रियाएं ली. जिसने इसमें भाग लिया उन्हें सवालों के दो पड़ाव पार करने थे.

सर्वे में भाग लेने वालों को दो पड़ाव करने पड़े पार

पहला लोगों से एक ऐसी सीढ़ी की कल्पना करने को कहा गया जिसमें नीचे शून्य से लेकर ऊपर दस नंबर लिखे हों. इसी हिसाब से अपने शादीशुदा जीवन को नंबर देना था. सीढ़ी के जितने टॉप पर रेटिंग यानी उतनी खुशहाल जिंदगी. दूसरे पड़ाव पर सवाल पूछा गया जो हर जॉब इंटरव्यू में पूछा जाता है पांच दस साल बाद खुद को कहां देखते हैं. इसका जवाब देने में तो अच्छे अच्छे के पसीने छूट जाए, लेकिन सर्वे में शामिल लोगों के लिए काम आसान किया गया.

ये भी पढ़ें

दो ऑप्शन दिए गए- “सबसे खराब” से लेकर ”बेस्ट पॉसिबल”. सर्वेक्षण के दौरान, विवाहित लोगों ने लगातार अपने अविवाहित समकक्षों की तुलना में अपनी खुशी का स्तर अधिक बताया, जो कि 12% से 24% अधिक है. विवाहित वयस्क अब तक सबसे अधिक खुश हैं, इसका आकलन इस बात से किया जाता है कि वे अपने वर्तमान और भविष्य के जीवन का मूल्यांकन कैसे करते हैं. 2023 में, 25 से 50 वर्ष की आयु के विवाहित वयस्कों के संपन्न होने की संभावना उन वयस्कों की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है, जिन्होंने कभी शादी नहीं की. जो 2009 में 12 प्रतिशत से ज्यादा है. सर्वेक्षण में उम्र, नस्ल, जातीयता, लिंग और शिक्षा जैसे फैक्टर को शामिल किया गया. माना जाता है कि खुशहाली शिक्षा की वजह से ज्यादा आती है. लेकिन सर्वे के दौरान पता चला कि जो विवाहित जोड़े हाई स्कूल में नहीं गए थे वो ग्रैजुएटेड अविवाहितों के मुकाबले ज्यादा खुश थे.

शादी में किस तरह के लोग खुश रहते हैं?

वैज्ञानिकों के मुताबिक डेटा से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि खुशी के उच्च स्तर की वजह शादी है या नहीं. सर्वेक्षण में कहा गया है कि ऐसा हो सकता है कि जो लोग अक्सर खुश रहते हैं अधिकतर वही लोग शादी की तलाश में रहते हैं. हालाँकि, विवाह की गुणवत्ता व्यक्तिगत परिस्थितियों, सामाजिक बदलावों और विवाह को लेकर लोगों के नजरिए पर निर्भर करती है. उद्हारण के लिए, उन समुदायों में जहां विवाह को अक्सर एक जरूरत समझा जाता है वहां कई बार शादी नहीं चलती, कपल खुश नहीं रहते लेकिन जहां व्यक्ति को अपना साथी चुनने की आजादी होती है कपल संतुष्ट और ख़ुश दिखते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क