ये क्या रील्स में टाइम बर्बाद कर रहे हो…लोकसभा इलेक्शन में चुनाव आयोग ने कराई… – भारत संपर्क

0
ये क्या रील्स में टाइम बर्बाद कर रहे हो…लोकसभा इलेक्शन में चुनाव आयोग ने कराई… – भारत संपर्क
ये क्या रील्स में टाइम बर्बाद कर रहे हो...लोकसभा इलेक्शन में चुनाव आयोग ने कराई 'मुन्ना भैया' की एंट्री

मुन्ना भेया (दिव्येंदु शर्मा)

आज कल हर जगह मीम का बोलबाला है. अक्सर ट्रैफिक पुलिस और पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल्स से कानून तोड़ने वालों को चेतावनी देने वाले मीम्स देखने को मिलते रहते हैं. इनमें फिल्मों और वेब सीरीज़ के सीन और डायलॉग का खूब इस्तेमाल होता है. अब लोकसभा चुनाव में कुछ ऐसा ही काम चुनाव आयोग भी कर रहा है. चुनाव आयोग ने नौजवानों को प्रेरित करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल से मज़ेदार मीम शेयर किया है, जिसमें ‘मिर्ज़ापुर’ वेब सीरीज़ के मुन्ना भैया का इस्तेमाल किया गया है.

शनिवार को बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और जम्मू एवं कश्मीर समेत 8 राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेश में छठे फेज़ के लिए वोटिंग हुई. इनमें कई राज्यों में भीषण गर्मी के कारण लोगों को वोट देने में खूब दिक्कतें आईं. कई जगह वोट फीसदी अनुमान से कम दिखा. इस बीच चुनाव आयोग ने मिर्जापुर के किरदार मुन्ना भैया का एक फेमस सीन मीम के तौर पर शेयर किया.

ये भी पढ़ें

चुनाव आयोग के एक्स हैंडल (ट्वीटर) पर शेयर किए गए मीम में मुन्ना भैया युवा वोटर से कहते हैं, “ये क्या रील्स में टाइम बर्बाद कर रहे…जाओ वोट दो, लोकतंत्र को मज़बूत करो.” पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया है, “मुन्ना भैया की दो टूक….! युवाओं से वोट करने की अपील.”

कहां कितने सीट पर वोटिंग?

  • झारखंड- 4 सीटों पर वोटिंग
  • दिल्ली- 7 सीटों पर वोटिंग
  • ओडिशा- 6 सीटों पर वोटिंग
  • उत्तर प्रदेश- 14 सीटों पर वोटिंग
  • पश्चिम बंगाल- 8 सीटों पर वोटिंग
  • बिहार- 8 सीटों पर वोटिंग
  • हरियाणा- 10 सीटों पर वोटिंग
  • जम्मू और कश्मीर- 1 सीट पर वोटिंग

वेब सीरीज़ मिर्जापुर के बारे में

वेब सीरीज़ मिर्जापुर का पहला सीजन साल 2018 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ था. पहला सीज़न बेहद हिट रहा था, जिसके बाद 2020 में इस सीरीज़ का दूसरा सीजन आया था. सीरीज में मुन्ना भैया का रोल दिव्येंदु शर्मा ने निभाया है. जिस सीन पर मीम बनाकर चुवान आयोग ने शेयर किया है, उसमें सीरीज़ का विलेन मुन्ना भैया अपने कॉलेज में आम लड़कों को धमका रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ सरकार की सुशासन की दिशा में अभिनव पहल — भारत संपर्क| क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क