हथियारबंद बदमाश खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने पकड़ा, तो वहीं…- भारत संपर्क

मस्तूरी पुलिस ने चार जुआरियों को पकड़ा है , जिनके पास से खतरनाक हथियार भी मिले हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जोरवा में कुछ बदमाश जुआ खेल रहे हैं, जिसके बाद पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर ही अधिकांश जुआरी भाग खड़े हुए लेकिन चार जुआरी पुलिस के हाथ लग गए, जिनमें जुआरियों का लीडर अनिल सिंह ठाकुर भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने जोरवा निवासी अनिल सिंह ठाकुर के अलावा अभिषेक सिंह ,अरुण सिंह और धीरज सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 87,590 रुपए और दो चापड़, एक कत्ता और एक चाकू भी मिला है। आरोपियों के छह मोबाइल को भी पुलिस ने जप्त किया है।

तो वहीं टेंगनमाड़ा बाजार चौक के पास तलवार लहराते हुए आरोपी राजकुमार निर्मलकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकुमार निर्मलकर एक तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
