सेना अग्निवीर भर्ती रैली की डेट घोषित, यहां चेक करें शेड्यूल | Army Agniveer…
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे. Image Credit source: getty images
भारतीय सेना ने जून 2024 से देश के कई हिस्सों में अग्निवीर भर्ती का दूसरा चरण शुरू किया है. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) सहित पहला चरण 22 अप्रैल से 3 मई 2024 तक आयोजित किया गया था. परीक्षा का रिजल्ट जून 2024 में घोषित किया गया था. एग्जाम में पास अभ्यर्थी अब भर्ती रैली में शामिल होंगे.
सेना ने मणिपुर भर्ती रैली का शेड्यूल जारी किया है. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके दूसरे चरण के लिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण में सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ), रंगपहाड़ की ओर से 28 अगस्त से 11 सितंबर 2024 तक मणिपुर राज्य के शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.
क्या है रैली का शेड्यूल?
सानी दहरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स करोंग, सेनापति – 28 अगस्त से 30 अगस्त 2024.
कोइरेंगेई ओल्ड एयरफील्ड, इम्फाल ईस्ट – 3 सितंबर से 5 सितंबर 2024.
पीस ग्राउंड, चुराचांदपुर – 9 सितंबर से 11 सितंबर 2024.
रैली स्थल पर स्क्रीनिंग के दौरान शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की शारीरिक माप के अलावा 1.6 किमी दौड़ और शारीरिक फिटनेस परीक्षण भी किए जाएंगे. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
पूर्व अग्निवीर को कहां-कहां मिलती है छूट?
पूर्व अग्निवीरों के लिए सिपाही पदों पर सीएपीएफ की भर्तियों में 10 फीसदी पद आरक्षित किए गए हैं. वहीं सीआरपीएफ, बीएसएफ और सीआईएसएफ में पूर्व अग्निवीरों को आयु सीमा और फिजिकल टेस्ट में भी छूट गई है. पूर्व अग्निवीरों के पहले बैच को आयु सीमा में 5 वर्ष और उसके बाद के बैच को उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गई है.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय सेना में अब तक 1 लाख युवाओं को अग्निवीर के तहत भर्ती किया गया है. यूपी में पीएसी में पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षण लागू किया गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों में भी इनके लिए आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई है.
ये भी पढ़े – इंडियन नेवी में निकली है जाॅब, जल्द करें अप्लाई