77,000 से अधिक किसानों से रोजाना करीब 20,000 मीट्रिक टन सोयाबीन की आवक: CM … – भारत संपर्क
एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक की. उससे पहले सीएम मोहन यादव ने मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि सोयाबीन और धान खरीदी के लिए बनाए गए उपार्जन केन्द्रों का अवलोकन करें. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि उपार्जन में किसानों को यदि कोई समस्या आ रही हो तो संबंधित विभाग के संज्ञान में लाएं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में 25 अक्टूबर से सोयाबीन का उपार्जन हो रहा है. उपार्जन 31 दिसंबर तक होगा. अब तक 77 हजार से अधिक किसानों से 2 लाख 4 हजार मीट्रिक टन सोयाबीन का उपार्जन किया जा चुका है. प्रतिदिन करीब 20 हजार मीट्रिक टन सोयाबीन की आवक हो रही है.
इस दौरान खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि 2 दिसंबर से धान का उपार्जन शुरू हो चुका है. अब तक 428 किसानों से 2810 मीट्रिक टन धान का उपार्जन हो चुका है. धान के उपार्जन के लिए अभी 1184 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि 7 लाख 68 हजार किसानों द्वारा धान उपार्जन के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराया गया है. उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर तक 97 हजार से अधिक किसान उपार्जन केन्द्रों पर उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुक करा चुके हैं.
मध्य प्रदेश सरकार ने बताया कि जिला बालाघाट में 859, सतना में 519, सिंगरौली में 252, मंडला 205, बैतूल 173, अनूपपुर 171, कटनी 149, रीवा 135, मैहर 111, सागर 61, शहडोल 43, सीधी 42, नरसिंहपुर 30, नर्मदापुरम 28, पन्ना 25, दमोह 6 और जिला मऊगंज में 1 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है.