Arshdeep Singh Record: अर्शदीप सिंह ने मैच की पहली गेंद पर विकेट लेकर बनाया… – भारत संपर्क

0
Arshdeep Singh Record: अर्शदीप सिंह ने मैच की पहली गेंद पर विकेट लेकर बनाया… – भारत संपर्क

अर्शदीप सिंह ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया (फोटो-पीटीआई)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का प्रदर्शन कमाल रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले अर्शदीप ने अमेरिका के खिलाफ भी लाजवाब गेंदबाजी की. बाएं हाथ के इस पेसर ने अमेरिका के ओपनर जहांगीर को पहली ही गेंद पर निपटा दिया. इस विकेट के साथ ही अर्शदीप सिंह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अर्शदीप सिंह पहले भारतीय क्रिकेटर हैं जो टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने में कामयाब रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार ने भी 2022 में पहली गेंद पर विकेट लिया था लेकिन वो मैच की पहली गेंद नहीं थी. वो दूसरी पारी की पहली गेंद थी.
अर्शदीप की गेंद कमाल थी
अर्शदीप सिंह ने जिस गेंद पर अमेरिका का पहला विकेट चटकाया वो सच में कमाल था. वो इसलिए क्योंकि अर्शदीप की ये गेंद गजब इनस्विंग हुई थी. मैच की पहली ही गेंद को एकदम ठिकाने पर गिराना और उसे स्विंग कराना एक आर्ट होती है और अर्शदीप ने इसे कर दिखाया. आमतौर पर लोग पहले ओवर में जबरदस्त स्विंग के मामले में शाहीन अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों का नाम लेते हैं लेकिन अर्शदीप किसी से कम नहीं हैं.

WHAT.A.START! 😍#ArshdeepSingh is on point from the get-go 🔥
USA are 0/1 👀#USAvIND | LIVE NOW | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/BXkc9Qgjmt
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 12, 2024

भारत-अमेरिका मैच का स्कोरकार्ड देखें
अर्शदीप ने बुमराह को पीछे छोड़ा
अर्शदीप सिंह ने अमेरिका के खिलाफ पहले ओवर में दो विकेट लेकर एक और बड़े कारनामे को अंजाम दिया है. वो टी20 में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह को पछाड़ने में कामयाब हो गए हैं. अर्शदीप ने टी20 इंटरेशनल पावरप्ले में 28 विकेट चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 26 विकेट हासिल किए हैं. इस मामले में टॉप पर भुवनेश्वर हैं जिन्होंने पावरप्ले में 47 विकेट चटकाए हैं. उम्मीद है कि अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में इसी तरह से पावरप्ले में विकेट चटकाए रहें, क्योंकि चैंपियन बनने के लिए ये काम बेहद जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पत्नी ने गैर मर्द संग बनाई Instagram रील, रातोरात घर वापस लौटा पति, दोनों में हुई कुछ…| क्रिकेटर बना लुटेरा, बहन से छेड़छाड़ का आरोप लगाता, फिर करता लूटपाट… मेरठ… – भारत संपर्क| शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में क्यों नहीं पनप पाई कांग्रेस, क्या राहुल गांधी…| फिट रहने के लिए सारा तेंदुलकर करती हैं पिलेट्स, जानें इसे करने के जबरदस्त फायदे| MP: सुसाइड या मर्डर? कांग्रेस MLA के बेटे के घर मिला युवती का शव, पेड़ पर ल… – भारत संपर्क