पति जिंदा है तब तक… प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने बनाया खौफनाक प्लान, कर द… – भारत संपर्क

0
पति जिंदा है तब तक… प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने बनाया खौफनाक प्लान, कर द… – भारत संपर्क

लखनऊ में पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पत्नी ने अपने पति को बेरहमी से मरवा दिया. पत्नी के प्रेमी ने महिला के पति को धोखें से बुलाया और नदी में धक्का दे दिया. आयुष नाम के शख्स को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. वज़ीरगंज पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग की वजह से ही हिमांशु की हत्या की गई है. पत्नी ने प्रेमी आयुष के साथ मिलकर अपने पति को मारा है. पुलिस ने प्रेमी और पत्नी को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने बताया कि 21 जनवरी को हिमांशु नाम के युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. परिवारवालों ने मामला दर्ज कराया था. हिमांशु हजरतगंज का रहने वाला था. पुलिस ने हिमांशु को ढूंढने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे चेक किए. सर्विलांस की मदद ली गई. तमाम लोगों से पूछताछ की गई. आखिरकार तीन दिन बाद 24 तारीख की रात में हिमांशु का शव गोमती नदी हनुमान धाम के पास से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
गुमशुदगी के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक हिमांशु की पत्नी, उसका दोस्त आयुष और बुआ के लड़के जिसका नाम जैकी है को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद खुलासा हो गया कि हिमांशु की पत्नी और आयुष के बीच संबंध हैं. दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. मृतक की पत्नी का ये कहना था कि जब तक मेरा पति रहेगा मैं शादी नहीं कर पाऊंगी. जिसके बाद हिमांशु को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया गया.
आयुष, हिमांशु की पत्नी के ऊपर बहुत पैसा खर्च करता था. मृतक हिमांशु की पत्नी ने हिमांशु को कुछ पैसे दिए और कहा कि ये आयुष को दे आओ. हिमांशु और आयुष की बातचीत हुई और आयुष ने हिमांशु को क्लार्क अवध के बगल में शनि देव मंदिर के पास बुलाया. अपने साथी की मदद से दिया जलाने के बहाने किनारे लेकर गया और ऊपर से हिमांशु को धकेल दिया. यह बात पहले से मालूम थी आयुष को कि हिमांशु तैरना नहीं जानता है.
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया और पूछताछ में पूरे राज़ से पर्दा उठा है. इससे पहले भी यह लोग हिमांशु को मारने का दो बार प्रयास कर चुके थे. लेकिन हत्यारे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे.
आयुष और मृतक की पत्नी आपस में शादी करना चाहते थे. लेकिन मृतक की पत्नी का कहना था जब तक मेरा पति जिंदा है तब तक मैं शादी नहीं करूंगी. महिला को पैसा खर्च करने का बहुत शौक था. पढ़ने का भी शौक था इसी वजह से आयुष ने एयर होस्टेस का कोर्स करने की बात कही थी. महिला की इच्छाएं पूरी करने के लिए ही आयुष, हिमांशु की पत्नी और एक अन्य रिश्तेदार ने यह प्लान बनाया था. जो मुख्य अभियुक्त आयुष है उसकी बुआ का लड़का है जैकी तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा गणतंत्र दिवस पर सेंट्रल…- भारत संपर्क| Mohammed Shami Fitness: मोहम्मद शमी को गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव नहीं दे … – भारत संपर्क| जिले में हुए अलग-अलग हादसों में गई 6 की जान, नहीं थम रहा…- भारत संपर्क| बिना डांस और सिक्स पैक एब्स के आर माधवन इंडस्ट्री में 25 साल से कैसे टिके हैं?… – भारत संपर्क| आंख से गिर रहे थे आंसू, डॉक्टर को दिखाया तो हुआ सीटी स्कैन… अंदर मिली 3 इंच लंबी…