कानून और कंपनी के नियमानुसार भी संविदा कर्मी नियमित सेवा के…- भारत संपर्क

0

कानून और कंपनी के नियमानुसार भी संविदा कर्मी नियमित सेवा के पात्र, फेडरेशन के सुझाव पर बिजली कंपनी प्रबंधन ने विधिक सलाह मांगी

कोरबा। छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ-फेडरेशन के प्रांतीय प्रचार सचिव पवन दास ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि फेडरेशन के महासचिव आरसी चेट्?टी समेत अन्य पदाधिकारी बिजली वितरण कंपनी अंबिकापुर रीजन के संविदा परिचारक लाइन कर्मियों की बैठक में शामिल हुए। बैठक में फेडरेशन के महासचिव आरसी चेट्?टी ने बताया कि तकनीकी श्रेणी के परिचारक लाइन कर्मी ट्रेड एक्ट के अंतर्गत आते हैं। उन पर औद्योगिक नियोजन (स्थायी आदेश) नियम 1963 लागू होते हैं। कानून और कंपनी के नियमानुसार भी संविदा कर्मी नियमित सेवा के पात्र हैं। इस कारण फेडरेशन के सुझाव पर ही संविदा कर्मियों के नियमितीकरण पर बिजली कंपनी प्रबंधन ने विधिक सलाह मांगी है। संविदा कर्मियों की नियमितीकरण को लेकर फेडरेशन की ओर से हरसंभव प्रयास का भरोसा दिलाया। फेडरेशन ने सभी क्षेत्रों में संविदा लाइन कर्मियों की बैठक लेकर जागरूक करने का निर्णय लिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर: बॉयफ्रेंड से पैचअप के बहाने बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरे… – भारत संपर्क| RSS ने लिखी बीजेपी की जीत की स्क्रिप्ट, उपचुनाव फतह करने के लिए लखनऊ में बन… – भारत संपर्क| बंगाल टू दिल्ली… लग्जरी कार से ले जाई जा रही थी 42 करोड़ की कोकीन;…| *डीडीसी सालिक साय ने धान खरीदी का किया शुभारंभ, कहा किसानों को 72 घंटे में…- भारत संपर्क| जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …