IPL 2025: छक्के पर छक्का… आते ही कर दी धुलाई शुरू, कोई गेल कहता है, कोई प… – भारत संपर्क

रॉबिन मिन्ज का जवाब नहीं (Photo: Instagram)
IPL 2025 का खेल भले ही अभी शुरू ना हुआ हो, मगर उस खिलाड़ी का खेल दिखने लगा है. उसने गेंदबाजों की धुलाई शुरू कर दी है. बल्ले से छक्के पर छक्का बरसा रहा है और उसे ऐसा करते हुए देख फैंस झूम रहे हैं. हम बात कर रहे 22 साल के रॉबिन मिन्ज की, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ के खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर चुना है. वैसे, IPL के लिए रॉबिन मिन्ज का नाम नया नहीं है. गुजरात टाइटंस ने 3.20 करोड़ रुपये में इन्हें IPL 2024 के लिए खरीदा था. मगर तब वो सीजन शुरू होने से ठीक पहले बाइक एक्सीडेंट का शिकार हुए और एक भी मुकाबला नहीं खेल सके थे.
15.25 करोड़ के खिलाड़ी का विकल्प हैं मिन्ज!
बाइक एक्सीडेंट का रॉबिन मिन्ज को नुकसान हुआ. एक तो IPL में डेब्यू करने का इंतजार बढ़ गया और दूसरा IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें अपनी पिछली रकम से पूरे 2 करोड़ 55 लाख रुपये कम मिले. मुंबई इंडियंस ने उन्हें सिर्फ 65 लाख रुपये में खुद से जोड़ा है. मुंबई इंडियंस रॉबिन को इशान किशन के विकल्प के तौर पर देख रही है, जो इस सीजन में उसका हिस्सा नहीं है. इशान किशन को मुंबई इंडियंस 15,25 करोड़ रुपये देती थी. लेकिन, अब वही काम 65 काम के मिन्ज करते दिख सकते हैं. इशान की तरह मिन्ज भी बाएं हाथ से खेलते हैं और विकेटकीपर बल्लेबाज हैं.
कोई गेल कहता है, कोई पोलार्ड समझता है…
रॉबिन मिन्ज झारखंड से आते हैं. वो IPL खेलने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर हैं. बाएं हाथ के मिन्ज के खेलने के अंदाज और छक्के लगाने की काबिलियत को लेकर झारखंड में कोई उन्हें गेल कहता है तो कोई पोलार्ड समझता है. मगर ये बात तो अब तभी साबित होगी जब IPL की पिच पर मिन्ज गर्दा उड़ाते दिखेंगे.
छक्के पर छक्का… MI के नेट्स पर दिखी बेकरारी
वैसे, मुंबई इंडियंस के नेट्स से उनका जो वीडियो सामने आया है, उससे उनके दमदख और मिजाज का अच्छा पता चलता है. दिखता है कि वो कितने आक्रामक हैं और उनके शॉट्स में कितनी पावर है. नेट्स पर रॉबिन मिन्ज हर गेंद पर बड़ा शॉट्स लगाने की प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं.उन्हें इसमें कामयाबी भी मिल रही है. उम्मीद है कि जैसा नेट्स पर दिख रहा है, मौका मिलने पर मैच में भी ऐसे ही ताबड़तोड़ छक्के उनके बल्ले से बरसते दिखे.
3 खूबियों से भरे हैं मिन्ज
रॉबिन मिन्ज विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज तो हैं ही, इसके अलावा वो लेफ्ट आर्म स्पिन भी कराते हैं. मतलब, मुंबई इंडियंस के सामने ऑप्शन खुले होंगे उन्हें मैच में उन्हें यूज करने के . देखना दिलचस्प रहेगा कि जब मौका मिलता है तो IPL के पहले आदिवासी क्रिकेटर के तौर खेलने उतर रहे मिन्ज क्या करते हैं?