पैरोल पर छूटते ही आदतन अपराधी ऋषभ पनीकर ने फिर दिया एक और…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा
एक कहावत है चोर चोरी से जाए, हेरा फेरी से नहीं। वैसे ही आदतन अपराधी जेल जाने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही एक आदतन अपराधी दयालबंद शिव मंदिर के पास रहने वाला ऋषभ पनिकर पैरोल पर छूटा था लेकिन छुटते ही उसने एक और अपराध को अंजाम दे दिया।
दयालबंद में रहने वाला दिनेश घोरे प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता है। 22 फरवरी को अपने भाई के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग के तहत जमीन खरीदी बिक्री के लिए प्रॉपर्टी डीलर राघवेंद्र गुप्ता से बातचीत करने उसके कार्यालय आर आर रिजॉर्ट मोपका गया था, उसी वक्त दोपहर करीब एक बजे ऋषभ पनीकर, वासु पनीकर , रोहन, दीपक वैष्णव आदि पहुंच गए और राघवेंद्र गुप्ता को बिक्री किए हुए जमीन का पैसा मांगने लगे। पैसे देने से मना करने पर उन लोगों ने गंदी-गंदी गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से राघवेंद्र को चोट पहुंची है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई । खास बात यह है कि इस मामले का एक आरोपी ऋषभ पनिकर आदतन बदमाशी है और उस पर जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर वह पैरोल पर आया था लेकिन आते ही उसने एक और अपराध को अंजाम दे दिया । आरोपी ऋषभ पनीकर के खिलाफ पहले भी 12 अपराध अलग-अलग थानों में दर्ज है। वह इस बार पैरोल पर 19 फरवरी से 24 फरवरी तक शादी में शामिल होने आया था लेकिन आते ही उसने एक और अपराध को अंजाम दे दिया । इसके बाद उसे पुनः गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
error: Content is protected !!