बस से उतरते ही बच्ची दौड़ी… आपस में टकराए पैर और जमीन पर गिरी, दर्दनाक मौ… – भारत संपर्क

0
बस से उतरते ही बच्ची दौड़ी… आपस में टकराए पैर और जमीन पर गिरी, दर्दनाक मौ… – भारत संपर्क

बस से उतरते समय बच्ची गिरी
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ग्रेटर बृजेश्वरी में स्कूल से लौटी छठी क्लास की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची स्कूल के बाद बस से घर वापस लौटी थी. बस से उतरते समय उसके दोनों पैर आपस में टकरा गए. बच्ची खुद के भार को संभाल नहीं पाई और असंतुलित होकर गिर गई. बच्ची का सिर सीमेंट से बनी सड़क पर लगा और देखते ही देखते वो लहूलुहान हो गई.
सामने से बच्ची को लेने आई मां ने जब ये देखा तो वो जोर चीखने लगीं. उनकी आवाज सुनकर घर के और लोग बाहर आए. बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्ची की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक छोटी सी घटना ने उनकी बच्ची को उनसे हमेशा के लिए दूर कर दिया. घरवालों को अभी भी उनकी बच्ची का उनसे दूरे होना भरोसा नहीं दिला रहा है.
छठी क्लास में पढ़ती थी प्रांशी
प्रांशी जैन छठी क्लास में सेंट पॉल स्कूल में पढ़ाई करती थीं. रोज की तरह घटना वाले दिन भी मां उसकी राह देख रही थीं. वो इंतजार में थीं कि उनकी छोटी सी गुड़िया बैग टांगे अभी स्कूल से आ ही रही होगी. तभी प्रांशी के स्कूल की बस दोपहर करीब डेढ़ बजे आई. प्रांशी बस से नीचे उतर ही रही थी कि, उसके दोनों पैर आपस में टकराए और वो नीचे गिर गई. सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें

2 साल पहले पिता को हुआ कैंसर
प्रांशी के पिता को कैंसर हो गया था. कैंसर के कारण प्रांशी के पिता की मौत 2 साल पहले ही हो गई थी. प्रांशी का एक बड़ा भाई भी है. प्रांशी की मां दोनों बच्चों की देखभाल करती थीं. प्रांशी मौत से उनकी मां की बुरी हालत बनी हुई है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेप्टिक टैंक से पानी निकालते समय युवक को लगा करंट, हुई मौत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Success Story: झारखंड के शिवम ने IITs में नहीं लिया दाखिला, अब गूगल देगा 2 करोड़…| Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क