आदर्श आचार संहिता लागू होते ही स्थाई वारंटीयों की हो रही धर…- भारत संपर्क

0
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही स्थाई वारंटीयों की हो रही धर…- भारत संपर्क

शांतिपूर्ण ढंग से आगामी नगर निगम और जिला पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए कलेक्टर ने संकेत दिए कि सभी बदमाश और चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इससे एक दिन पहले एसपी और कलेक्टर ने बैठक लेकर इसके संकेत दिए थे। और इस पर अमल भी आरंभ हो गया है। एसपी के निर्देश पर अलग-अलग थाना में स्थाई वारंटियो और आरोपियों की धर पकड़ की जा रही है ।पुलिस स्थाई और गिरफ्तारी वारंटों की तामील कर रही है ।पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण कुमार टंडन द्वारा भी इस उद्देश्य के साथ एक विशेष टीम बनाई गई है, जिनके द्वारा आबकारी एक्ट के स्थाई वारंटी करही बाजार बलौदा बाजार निवासी धीरपाल पटेल और एनआइए के स्थाई वारंटी केवतरा निवासी अजय कुमार पाटले को गिरफ्तार किया ।
इसी तरह थाना प्रभारी सरकंडा द्वारा स्थाई वारंटी बीमा नगोई निवासी किशोर सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस बदमाशों को भी थाने बुलाकर चेतावनी दे रही है कि चुनाव के दौरान वे किसी तरह का उपद्रव ना करें। लाइसेंस धारी हथियार रखने वालों को भी थाने में हथियार जमा करने के निर्देश दिये गये है।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मार्श ब्रदर्स के बाद पंड्या ब्रदर्स ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दो दिन … – भारत संपर्क| शराब पीकर गाली गलौज कर रहे पड़ोसी को मना करने पर उसके भाई ने…- भारत संपर्क| DRDO Scientist Recruitment 2025: डीआरडीओ में साइंटिस्ट बनने का शानदार मौका, GATE…| गर्मियों में हाथों पर हो गई है टैनिंग, इन घरेलू मास्क से निखारे रंगत| ट्रंप ने फिर बदल दिया रंग, अमेरिका को क्यों खटक रहा भारत में बना आईफोन – भारत संपर्क