नई सरकार बनते ही बाजार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 77 हजार के पार…- भारत संपर्क

0
नई सरकार बनते ही बाजार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 77 हजार के पार…- भारत संपर्क

देश में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने से शेयर बाजार का जोश हाई है. शपथ ग्रहण समारोह के अगले दिन आज सोमवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ ओपन हुआ है और सेंसेक्स सभी रिकार्ड्स को तोड़ते हुए पहली बार 77000 के पार पहुंच गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी के लगाातर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मोदी 3.0 को सोमवार को शेयर बाजार ने भी सलाम किया है और इतिहास रच दिया. दरअसल, सप्ताह के पहले दिन सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 323.64 अंकों की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर के पार निकल गया. ये 77,017 के लेवल पर खुला.

वहीं, NSE का निफ़्टी भी बाजार खुलने के साथ ही 105 अंकों की उछाल के साथ 23400 पर ओपन हुआ. बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ बंद हुए थे.

निवेशकों ने बाजार खुलते ही कमा डाले 3.3 लाख करोड़

बाजार में शानदार तेजी के दौरान कमाई की बात करें तो आईटी और मेटल को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है. इन सबके चलते आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.03 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों ने बाजार खुलते ही 3.03 लाख करोड़ रुपये की कमा डाले हैं.

7 जून 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,23,49,447.63 करोड़ रुपये था. आज 10 जून को मार्केट खुलते ही यह 3,78,05,925.59 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 3,09,202.69 करोड़ रुपये बढ़ गई है.

2196 शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में बीते शुक्रवार की तेजी जारी रही और सेंसेक्स 77,017 के लेवल पर खुलने के बाद और तेजी लेते हुए 77,079.04 के स्तर पर पहुंच गया, जो कि बीएसई इंडेक्स का नया ऑल टाइम हाई लेवल है. मार्केट में कारोबार की शुरुआत के साथ करीब 2196 शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर ओपन हुए, जबकि 452 कंपनियों के शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया.

अडानी के शेयरों में तेजी

शुरुआती कारोबार में निफ्टी इंडेक्स पर अडानी के शेयरों में तेजी देखी गई है. इनमे अडानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और श्रीराम फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. वहीं, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब, एलटीआई माइंडट्री और हिंडाल्को के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क