बारिश थमते ही बरसने लगी बीमारियां, चपेट में आ रहे लोग, निजी…- भारत संपर्क
बारिश थमते ही बरसने लगी बीमारियां, चपेट में आ रहे लोग, निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार
कोरबा। बारिश के थमते ही मौसमी बीमारी ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। लोग उल्टी-दस्त के अलावा बुखार की चपेट में आ रहे हैं। जिससे निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। यदि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बात करें तो ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों का ग्राफ अचानक बढ़ गया है। आलम यह है कि प्रबंधन को मरीजों के लिए अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
जिले में आषाढ़ मास के शुरू होते ही मानसून ने दस्तक दी थी। शुरूआती दिनों में ही हुई झमाझम बारिश के कारण खेती किसानी के काम में तेजी आई। इस बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत दी, लेकिन बारिश के थमते ही लोगों को उमस ने हलाकान कर रहा है। लोग भारी उमस से बचने कूलर, पंखे और एसी जैसे संसाधनों का सहारा ले रहे हैं। बारिश और उमस के कारण मौसमी बीमारी ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। लोग उल्टी-दस्त के अलावा बुखार सहित अन्य मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इसका अंदाजा निजी और सरकारी अस्पतालों में लगने वाली कतार से लगाया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सामान्य दिनों की अपेक्षा मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सामान्य दिनो में बाह्य रोगी कक्ष में 600 से अधिक मरीजो का उपचार के लिए पंजीयन किया जाता है। यह आंकड़ा बढ़कर सात सौ के करीब पहुंच चुका है। इसमें विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीज शामिल हैं। आलम यह है कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीजो को परेशानी से बचाने अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की है। संभावना जताई जा रही है कि यदि कुछ दिन और यही हाल रहा तो लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
बाक्स
सर्पदंश की घटनाओं में हुआ इजाफा
जिले में कुछ दिनों तक लगातार बारिश होती रही। बारिश का पानी बिलों में घुसते ही सांप सहित जहरीले जीव जंतु के निकलना शुरू हो गया। यह सिलसिला बारिश बंद होने के बाद भी जारी है। लोग आए दिन सर्पदंश के शिकार हो रहे हैं। जिसका अंदाजा निजी और सरकारी अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है। कई ऐसे पीड़ित है, जिन्हें अस्पताल लाने के बजाय झाड़फूंक भी कराया जा रहा है।
बाक्स
डेंगू – मलेरिया का भी प्रकोप
जिले में लगातार हो रही बारिश थम गई है। बारिश के कारण गड्ढों के अलावा नाली सहित घर के आसपास पानी भरे हुए हैं। जिससे मच्छर पनप रहा है। मच्छरों के कारण डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अस्पतालों में बुखार पीड़ित भी पहुंच रहे हैं। जिनकी पूरी गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है, ताकि बीमारी की रोकथाम की जा सके। इसके अलावा मच्छरों को पनपने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।