घर में घुसते ही हो जाता है डाटा छू मंतर! तो फॉलो करें ये टिप्स…नहीं रुकेगा… – भारत संपर्क

0
घर में घुसते ही हो जाता है डाटा छू मंतर! तो फॉलो करें ये टिप्स…नहीं रुकेगा… – भारत संपर्क
घर में घुसते ही हो जाता है डाटा छू मंतर! तो फॉलो करें ये टिप्स...नहीं रुकेगा नेटफ्लिक्स

डेटा स्पीड

कुछ भी फोन पर चलाते हुए, वीडियो देखते हुए. नेटफ्लिक्स पर कोई सीरीज देखते हुए. आप चाहते हैं कि स्क्रीन रुके न. वीडियो चलती रहे और आप उसे देखकर खुश होते रहें. लेकिन कई बार क्या होता है कि आप बाहर थे तब तो ठीक से इंटरनेट काम कर रहा था. जैसे ही घर में घुसते हैं डाटा बंद हो जाता है या फिर एकदम स्लो हो जाता है. स्क्रीन थम जाती है. हीरो दौड़ते-दौड़ते रुक जाता है. गाने वाले वीडियो में सिंगर के मुंह खुले रह जाते हैं…. लेकिन आप रुकिए. आपके साथ ऐसा कुछ नहीं होगा. न आपका हीरो रुकेगा और न ही सिंगर. क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करने से आपके डाटा की स्पीड बढ़ जाएगी. आइए जानते हैं.

नेटवर्क ठीक आए आप घर पर बिना रुके मूवी देख पाएं और वर्क फ्रॉम होम करते समय नेटवर्क सही रहे इसके लिए आप मोबाइल डाटा से ऊपर उठ कर वाईफाई की ओर बढ़ते हैं. लेकिन दिक्कत तब होती है, जब वाईफाई का नेटवर्क भी रुकने लगे. ऐसे में आप परेशान तो होते ही हैं. साथ ही आपके काम या फिर मनोरंजन में भी खलल पड़ती है. इसको ठीक करने के कुछ तरीके हैं.

राउटर को न करें दूर

अगर आप वाईफाई नेटवर्क का यूज करते हैं, तो आप इस नाम से जरूर परिचित होंगे. राउटर के जरिए ही आप तक नेटवर्क पहुंचता है. इसलिए ध्यान रहे कि इसकी दूरी आपके रूम से ज्यादा न हो. जैसे कि अगर आप किसी दो मंजिला मकान में रहते हैं, या तीसरे फ्लोर पर रहते हैं तो राउटर को ऐसी जगह पर सेट करवाएं, कि आपके पूर घर में नेटवर्क सेम आए. आप छत पे जाएं तब भी नेट चले और ग्राउंड फ्लोर पर रहे तब भी डाटा न रुके.

ये भी पढ़ें

कैसे चुने बैंड?

आमतौर पर घरों में वाईफाई नेटवर्क के लिए दो बैंड का यूज किया जाता है. ज्यादातर वाईफाई राउटर 5 GHz और 2.4 GHz बैंड पर चलते हैं. दोनों के अपने फायदे हैं. जैसे कि अगर आपको ज्यादा स्पीड कम दूरी के लिए चाहिए तो आप 5 GHz का वाईफाई राउटर चुन सकते हैं. इसके अलावा घर के कोने तक नेटवर्क के लिए आप 2.4 GHz राउटर को चुन सकते हैं, क्योंकि इसमें स्पीड तो थोड़ा कम होगी, लेकिन रेंज 5 GHz से ज्यादा होगी.

बेहतर प्लान सेलेक्ट करें

बैंड सेट कराने के अलावा आप ज्यादा रुपये वाला प्लान चुनते हैं, तो आपको सर्विस भी उसी हिसाब से बढ़िया मिलती है. इसके लिए आप अपने सर्विस प्रोवाइडर से बात कर सकते हैं, जिसके बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से वाईफाई प्लान सेलेक्ट कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस एवं आम जनता को मिलेगी आसानी से गुणवत्तापूर्ण ईंधन -आईज़ी मिश्र – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET MDS 2025: खुल गई है नीट एमडीएस के लिए करेक्शन विंडो, 17 मार्च तक कर सकेंगे…| स्किन समस्याओं को दूर करने के लिए नींबू को किस तरह इस्तेमाल करें? जान लीजिए| घर में घुसते ही हो जाता है डाटा छू मंतर! तो फॉलो करें ये टिप्स…नहीं रुकेगा… – भारत संपर्क| सुहागरात पर बत्ती थी गुल, बेड से उठकर बाथरूम गया दूल्हा… हुआ कुछ ऐसा, दुल… – भारत संपर्क