ठंड बढ़ते ही लोग लेने लगे अलाव का सहारा- भारत संपर्क

0

ठंड बढ़ते ही लोग लेने लगे अलाव का सहारा

कोरबा। नवंबर माह की समाप्ति करीब है। इसके साथ ही क्षेत्र में कड़ाके की ठंडी पडऩे लगी है। लोग ठंड से बचने अलाव का सहारा ले रहे हैं। आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ गणेश राम प्रभुवा ने लोगों को संदेश दिया है कि नवंबर माह से कड़ाके की ठंडी क्षेत्र में पडऩे लगी है। इससे बचने के लिए गरम कपड़े का सहारा लें। अलाव (आग) की सेकाई करें। गर्म पानी पिए, ठंडी चीज खाने से परहेज करें। साथ ही रात्रि में बाहर न निकले और अपने आसपास को स्वच्छता बनाए रखें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क