जैसा बाप, वैसा बेटा… हार्दिक पंड्या की तरह है अगस्त्य का बल्ला घुमाने का … – भारत संपर्क

0
जैसा बाप, वैसा बेटा… हार्दिक पंड्या की तरह है अगस्त्य का बल्ला घुमाने का … – भारत संपर्क

जैसे हार्दिक, वैसे अगस्त्य (Photo: Instagram)
जैसा बाप, वैसा बेटा. ऐसा कहते तो हैं मगर हार्दिक पंड्या के बेटे अगस्त्य उस पर खरे उतरते भी दिख रहे हैं. भले ही उन्होंने अभी गेंदबाजों की धुनाई शुरू नहीं की हो, मगर उनकी बल्लेबाजी का मिजाज काफी हद तक अपने पापा जैसा ही है. अब पापा हार्दिक पंड्या तो इन दिनों नेशनल ड्यूटी पर हैं. वो देश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीतने दुबई गए हैं. लेकिन, इधर उनके बेटे अगस्त्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
जैसे हार्दिक, वैसे अगस्त्य
सामने आए वीडियो में अगस्त्य अपनी मां नताशा के साथ चलते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान उनके हाथ में बल्ला नहीं है. मगर चलते-चलते ही वो बल्ला घुमाने की शैडो प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. उनका ये अंदाज अपने पिता के स्टाइल से मेल खाता हुआ दिख रहा है.
ये भी पढ़ें

अगस्त्य के खून में है क्रिकेट
वैसे अगस्त्य की बैटिंग स्किल्स इतनी डेवलप हो भी तो क्यों नहीं? आखिर उनके खून में जो क्रिकेट है. अगस्त्य के पिता ही नहीं बल्कि उनके चाचा क्रुणाल पंड्या भी ऑलराउंडर हैं. और जब चाचा-पापा दोनों इंडिया खेलने वाले हों तो अगस्त्य में उसका अंश दिखना स्वभाविक हैं. हार्दिक पंड्या अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं, जिसमें उनके साथ अगस्त्य भी ग्राउंड पर नजर आते हैं. इससे बाप-बेटे के बीच की बॉन्डिंग का भी पता चलता है.

तलाकशुदा हैं अगस्त्य के पापा-मम्मी
अगस्त्य के पापा-मम्मी हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच का तलाक हो चुका है. तलाक के बाद अगस्त्य कभी पापा तो कभी मां के पास होते हैं. फिलहाल, वो अपनी मां के साथ हैं.
हार्दिक पंड्या चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की मजबूत कड़ी है. और टीम इंडिया के फैंस को उनके ऑलराउंड खेल से काफी उम्मीदें हैं. भारत को अगर चैंपियंस ट्रॉफी जीतना है तो हार्दिक पंड्या को अपने प्रदर्शन के स्तर को लगातार उठाए रखना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित शिक्षक आनन्द साय…- भारत संपर्क| वेडिंग फंक्शन में लगेगा रॉयल लुक, पहन लें ये स्टाइलिश वेलवेट आउटफिट| अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे! iPhone 16e को करना होगा प्रीमियम एंड्रॉयड फोन से… – भारत संपर्क| टॉयलेट में घुसा था तेंदुआ, बच्चों ने देखा तो मचा हड़कंप; सफारी टीम ने पांच … – भारत संपर्क| क्या राजनीति में उतरेंगे नीतीश के बेटे? JDU ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर- ‘बिहार…