गर्मी में इजाफा होते ही लाइन ट्रिपिंग की बढ़ी समस्या – भारत संपर्क

0

गर्मी में इजाफा होते ही लाइन ट्रिपिंग की बढ़ी समस्या

कोरबा। शहरी क्षेत्र में गर्मी बढ़ते ही बिजली की आंखमिलौची ने उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है। उमस भरी गर्मी के बीच चरमराई व्यवस्था का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। बावजूद इसके समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के तुलसीनगर, दर्री व पाड़ीमार जोन कार्यालय क्षेत्र अंतर्गत तेज गर्मी व उमस के दौरान बिजली बंद की जा रही है। वहीं बिजली की चरमराई व्यवस्था की वजह से रात में उपभोक्ताओं की नींद भी खराब हो रही है। इसे लेकर उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। पुरानी बस्ती, मोती सागरपारा, रामसागर पारा, कोसाबाड़ी, सर्वमंगला नगर दुरपा सहित अन्य क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौली जारी रही। उपभोक्ताओं का कहना है कि विभाग ने मेंटेनेंस के नाम पर बिजली गुल की थी। अब एक बार फिर बिजली की आंखमिचौली जारी है। इसे लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी है। हालांकि इसकी वजह से बिजली की मांग में इजाफा को बताया जा रहा है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए वातानुकूलित मशीन, कूलर, पंखा, फ्रीज, फ्रीजर सहित अन्य मौसमी सीजन के मशीनें शुरू कर दी है। इससे बिजली खपत बढ़ गई है। जबकि अधिकांश स्थानों पर निर्धारित लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। बिजली की मांग इससे अधिक है। इसका असर संबंधित क्षेत्र के ट्रांसफार्मर और विद्युत प्रवाहित तार पर दबाव अधिक पड़ रहा है। अधिक गर्म होने की वजह से ट्रांसफार्मर और तार में खराबी आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले में पिछले वर्षो की अपेक्षा बिजली की मांग अधिक हो गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में शुरू हुआ चार दिवसीय…- भारत संपर्क| अलविदा मनोज कुमार जी …. — भारत संपर्क| क्रिएटर्स की होगी मौज, YouTube Shorts ला रहा है टिक-टॉक वाला फीचर – भारत संपर्क| फर्क नहीं पड़ता…वेंकटेश अय्यर बोले- 23.75 करोड़ रुपये हर मैच में रन बनाने… – भारत संपर्क| ताबड़तोड़ हुई थी कमाई! मनोज कुमार की इन 10 फिल्मों पर बरसा था पैसा ही पैसा – भारत संपर्क