अमेरिका से असीम मुनीर ने दी भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी, कहा- आधी दुनिया को ले… – भारत संपर्क

0
अमेरिका से असीम मुनीर ने दी भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी, कहा- आधी दुनिया को ले… – भारत संपर्क
अमेरिका से असीम मुनीर ने दी भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी, कहा- आधी दुनिया को ले डूबेंगे

असीम मुनीर.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख, फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान एक बार फिर गीदड़भभकी दी है. उन्होंने कहा था कि अगर भविष्य में भारत के साथ उनके देश को अस्तित्व का खतरा हुआ, तो इस्लामाबाद अपने साथ “आधी दुनिया” को भी तबाह कर देगा. दप्रिंट ने टाम्पा में आयोजित एक कार्यक्रम में मुनीर के हवाले से बताया, “हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं, अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को भी अपने साथ ले जाएंगे.”

मुनीर ने यह परमाणु गीदड़भभकी अमेरिकी धरती से व्यवसायी अदनान असद, जो टाम्पा में पाकिस्तान के मानद वाणिज्य दूत हैं, के लिए आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में दी.

अपनी परमाणु गीदड़भभकी के बाद मुनीर ने सिंधु जल संधि का मुद्दा उठाया और कहा कि भारत द्वारा इस संधि को निलंबित करने के फैसले से 25 करोड़ लोगों को भुखमरी के खतरे से जूझ रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि वे लोग भारत के द्वारा बांध बनाने का इंतजार कर रहे हैं, जब वह ऐसा करेगा तो 10 मिसाइलों से तबाह कर देंगे.

सिंधु नदी भारतीयों की संपत्ति नहीं

उन्होंने कहा कि सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है. हमें मिसाइलों की कमी नहीं है, अल-हम्दुलिल्लाह (हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है, अल्लाह की स्तुति हो)”

ब्लैक-टाई डिनर में आमंत्रित लोगों को कथित तौर पर मोबाइल फोन या कोई अन्य डिजिटल उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं थी, और भाषण का कोई पाठ भी उपलब्ध नहीं कराया गया. समाचार आउटलेट ने इस भाषण की रिपोर्ट दी. कथित तौर पर मुनीर ने अपने भाषण में भारत के साथ संघर्ष का कई बार जिक्र किया.

मुनीर ने भारत पर कसा तंज

दप्रिंट ने मुनीर के हवाले से कहा, “हम भारत के पूर्व से शुरुआत करेंगे, जहां उन्होंने अपने सबसे मूल्यवान संसाधन स्थापित किए हैं, और फिर पश्चिम की ओर बढ़ेंगे.” कथित तौर पर उन्होंने ट्रंप टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका के साथ भारत के हालिया राजनयिक तनाव का जिक्र किया.

उन्होंने मजाक में कहा कि पाकिस्तान को प्रतिद्वंद्वी शक्तियों को संतुलित करने के तरीके पर मास्टरक्लास देना शुरू कर देना चाहिए. मुनीर ने आगे कहा, “हमारी सफलता का असली कारण यह है कि हम कंजूस नहीं हैं. हमने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वतंत्रता दिवस पर पहनें इस तरह के सूट-साड़ी, मिलेगा परफेक्ट लुक| अभिषेक गर्ग का निधन, आज अंबिकापुर में होगा अंतिम संस्कार – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2 Event: बॉलीवुड में आने से क्यों घबराते हैं साउथ के सुपरस्टार? ऋतिक के… – भारत संपर्क| बरेली में 2 पक्षों में हिंसक झड़प, छत से फेंके गए पत्थर, चले लाठी-डंडे; पुल… – भारत संपर्क| बिहार में 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा राजस्व महा-अभियान