Ashwani Kumar: कौन हैं अश्विनी कुमार जिन्होंने IPL करियर की पहली ही गेंद पर… – भारत संपर्क

कौन हैं मुंबई के तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार (फोटो-पीटीआई)
आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने एक ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया जिसे इक्का-दुक्का फैंस ही जानते होंगे. बात हो रही है अश्विनी कुमार की जिन्हें मुंबई ने पहली बार आईपीएल में मौका दिया और इस खिलाड़ी ने पहली ही गेंद पर बड़ा रिकॉर्ड बना डाला. अश्विनी कुमार ने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया. इस विकेट के साथ ही वो मुंबई इंडियंस के पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए जिसने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर ही विकेट चटका दिया. वैसे 6 साल पहले अल्जारी जोसफ ने ये कारनामा किया था जो कि वेस्टइंडीज के हैं. आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं अश्विनी कुमार?
अश्विनी कुमार कौन हैं
अश्विनी कुमार को मुंबई इंडियन्स ने 2025 मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था. ये खिलाड़ी डेथ ओवर में माहिर माना जाता है.अश्विनी ने 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए डेब्यू किया और उन्होंने
अब तक 4 टी20 मैचों में 3 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 8.5 रन प्रति ओवर है. ये इकॉनमी आपको ज्यादा लग रही होगी लेकिन ये खिलाड़ी चूंकि डेथ ओवर्स ज्यादा करता है उस हिसाब से ये आंकड़ा कमाल है. अश्विनी ने पंजाब के लिए 2 फर्स्ट-क्लास और 4 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं.
अश्विनी कुमार ने कहां से की शुरुआत
अश्विनी कुमार का जन्म 29 अगस्त, 2001 को मोहाली के छोटे से गांव झांझेरी में हुआ था. ये खिलाड़ी बहुत छोटी सी उम्र से मैदान में उतर गया था. अश्विनी कुमार मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. अश्विनी कुमार ने असली नाम शेर-ए-पंजाब टी20 कप से कमाया था जहां इस खिलाड़ी ने 6 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे.
अश्विनी कुमार की खासियत
अश्विनी कुमार की खासियत उनकी अलग तरह की गेंदबाजी है. ये खिलाड़ी चेंज ऑफ पेस के अलावा, बाउंसर्स और यॉर्कर्स फेंकने में महारत हासिल रखता है. इसके अलावा वो लोअर ऑर्डर में बड़े शॉट्स भी खेल सकते हैं. इस खिलाड़ी को दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है.यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी पर इतना बड़ा दांव लगाया है.