Ashwin’s 500 Wickets: रविचंद्रन अश्विन ने छुआ 500 विकेट का मकाम, रिकॉर्ड बन… – भारत संपर्क

Ashwin 500 Wickets PtiImage Credit source: PTI
आखिर वो दिन और मौका आ ही गया, जिसका दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और उनके फैंस को लंबे समय से इंतजार था. पिछले 13 सालों से बल्लेबाजों को अपनी स्पिन में नचा रहे अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेटों का मकाम हासिल कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ये कमाल करने से चूकने वाले अश्विन ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ये उपलब्धि हासिल करते हुए इतिहास रच दिया. अश्विन ने इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली को अपने करियर का 500वां शिकार बनाया और इस तरह यहां तक पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए.
राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में जोरदार शुरुआत की थी. तीसरे सेशन में बेन डकेट तेजी से रन बना रहे थे और 39 गेंदों में अर्धशतक जमा चुके थे. दूसरी ओर से जैक क्रॉली भी उनका बखूबी साथ दे रहे थे. ऐसे में भारतीय टीम को एक विकेट की तलाश थी और ये काम किया उसके सबसे अनुभवी और भरोसेमंद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने. दिग्गज ऑफ स्पिनर ने क्रॉली को शॉर्ट फाइन लेग पर कैच करवाकर टीम इंडिया को सफलता दिलाई.
सिर्फ दूसरे भारतीय
जहां ये विकेट टीम इंडिया के लिए राहत लेकर आया तो वहीं अश्विन के लिए भी बड़ा सुकून लेकर आया. पिछले टेस्ट में 500 विकेट के करीब आकर भी चूकने वाले अश्विन ने आखिर इस लैंडमार्क को अपने नाम कर लिया. वो 500 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के सिर्फ दूसरे ही गेंदबाज बने. उनसे पहले महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने ये कमाल किया था. कुंबले के नाम 619 विकेट हैं. अश्विन ने सिर्फ 98 टेस्ट मैचों में अपने 500 विकेट पूरे किए.
अश्विन के रिकॉर्ड
इसके साथ ही दिग्गज स्पिनर ने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम भी कर लिए. अश्विन सबसे तेजी से 500 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. वहीं पूरी दुनिया में सिर्फ दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं. श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने सिर्फ 87 टेस्ट मैचों में 500 शिकार कर लिए थे. वहीं, गेंदों के हिसाब से बात करें तो यहां भी अश्विन से आगे सिर्फ एक ही गेंदबाज है. अश्विन ने 25714 गेंदों में अपने 500 विकेट लिए. उनसे आगे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं, जो 25528 गेंदों में 500 विकेट लिए थे.
डेब्यू में ही दिखा दिया था जलवा
अश्विन ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तब दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर 9 विकेट हासिल किए थे और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे. इसके बाद से ही वो विकेटों की झड़ी लगा रहे हैं. उन्होंने 34 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. इतना ही नहीं, 50 विकेट से लेकर 500 विकेट तक, भारत के लिए सबसे तेजी से शिकार करने का रिकॉर्ड भी अश्विन के ही नाम है.