बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क






बिलासपुर। हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस के जनरल कोच से एएसआई का पिस्टल बैग चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी रंजीत मरकाम (पिता रामचरण मरकाम), निवासी ग्राम खम्हरिया, थाना भाटापारा ग्रामीण, जिला बलौदाबाजार, को पुलिस ने पकड़ा। उसके पास से दो 9 एमएम ऑटो पिस्टल, 24 जिंदा कारतूस, तीन खाली मैगजीन, मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

घटना 4 सितंबर की है, जब एएसआई योगेंद्र प्रसाद ओझा हटिया से दुर्ग जा रहे हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। चांपा से भाटापारा के बीच उनका पिस्टल बैग चोरी हो गया था। बैग में दो पिस्टल, चार मैगजीन, 24 कारतूस, दो मोबाइल फोन और 10 हजार रुपए थे। आरपीएफ के जवानों ने रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी में एक युवक को बैग लेकर कोच से नीचे उतरते हुए देखा। इसके बाद जीआरपी को सूचना दी गई।

पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से कपड़े और कागजात बरामद कर जीआरपी के हवाले किए। तत्पश्चात रंजीत मरकाम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने चोरी किए गए 10 हजार रुपए में से केवल 700 रुपए की बात बताई, जबकि बाकी राशि उसने खर्च कर दी थी। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 305 सी और बीएनएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क| रतनपुर की प्राचीन मंदिर से शिवलिंग की चोरी की खबर निकली…- भारत संपर्क| Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क| क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क