Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क

अफगानी बल्लेबाज ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक. (फोटो- pti)
एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनके खिलाड़ियों ने इस फैसले को सही साबित करके दिखाया और बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया. इस दौरान अफगानिस्तान के एक बल्लेबाज ने तूफानी पारी खेली और सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस खिलाड़ी ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 250 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
अफगानी बल्लेबाज ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक
अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए. इसमें सबसे बड़ा योगदान स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई का रहा. अजमतुल्लाह उमरजई ने इस मुकाबले में एक विस्फोटक शतक जड़ा, जो उनके टी20I करियर का पहला अर्धशतक भी है. अजमतुल्लाह उमरजई ने इस मुकाबले में सिर्फ 20 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छुआ. इसी के साथ उन्होंने टी20 एशिया कप में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
अजमतुल्लाह उमरजई से पहले ये रिकॉर्ड भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम था. सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था. लेकिन अब अजमतुल्लाह उमरजई उनसे आगे निकल गए हैं. अजमतुल्लाह उमरजई की इस पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने ये रन 252.38 की स्ट्राइक रेट से बनाए. हालांकि, वह अर्धशतक पूरा करने के अलगी ही गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हो गए.
सेदिकुल्लाह अटल ने भी जड़ी फिफ्टी
अजमतुल्लाह उमरजई के अलावा सेदिकुल्लाह अटल ने भी एक शानदार पारी खेली. उन्होंने बतौर ओपनर खेलते हुए 52 गेंदों पर 73 रन बनाए और नाबाद पवेलियन लौटे. सेदिकुल्लाह अटल की इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं, मोहम्मद नबी ने भी 33 रनों का योगदान दिया. दूसरी ओर हॉन्ग कॉन्ग के लिए इस मुकाबले में आयुष शुक्ला और किंचित शाह ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए. अतीक इकबाल और एहसान खान के नाम 1-1 सफलता रही.