Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क

0
Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क

सलमान आगा ने बाबर-रिजवान की धज्जियां उड़ा दी? (फोटो- pti)
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ करेगी. इसके बाद उसका सामना टीम इंडिया से होगा. इस बड़े टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि ये पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम से बिल्कुल अलग है. उनका मानना है कि पिछले दो सालों में उनकी टीम ने काफी खराब क्रिकेट खेला है. तब टीम के कप्तान बाबर आजम ही थे.
सलमान आगा ने बाबर-रिजवान की धज्जियां उड़ा दी?
सलमान अली आगा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘यह समझ में आता है कि लोग क्रिकेट क्यों नहीं देखना चाहते. हमने 2023 से 2025 तक जिस तरह की क्रिकेट खेली, उसके बारे में शिकायत करने का लोगों को पूरा अधिकार है. हमने उस तरह से खेला जिससे हमारी विरासत को नुकसान पहुंचा, और अगर फैंस नाराज हैं, तो उनके पास एक वाजिब कारण है.’ सलमान आगा ने कही ना कही अपने इस बयान से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर सवाल उठाए हैं. जिनके रहते टी20 में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में तो पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. बाबर और रिजवान की धीमी बल्लेबाजी हमेशा ही सवालों के घेरे में रही थी, जिसके चलते उन्हें टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया.

सलमान आगा ने आगे कहा, ‘मुझे इतना ट्रोल किया गया है कि अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, भले ही कोई मेरे बारे में कुछ अच्छा भी कहे.’ इसके अलावा टी20 में आक्रमक खेल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘इस ब्रांड का क्रिकेट खेलना बहुत जरूरी है ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां इसे देख सकें और इसी तरह खेल सकें, क्योंकि बाकी टीमें पहले ही बहुत आगे निकल चुकी हैं.’
वसीम अकरम ने भी की सलमान आगा की तारीफ
सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहा है. टीम ने अपने खेल की अप्रोच को भी बदला है. जिसके चलते पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने भी उनकी तारीफ की है. हाल ही में वसीम अकरम ने सलमान आगा के बारे में बात करते हुए कहा, ‘सलमान आगासलमान अली आगा के बारे में अच्छी बात यह है कि वह एक निस्वार्थ कप्तान हैं, जिन्होंने टीम के लिए खुद का बलिदान दिया, वह एक अच्छे कप्तान बन सकते हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क