Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने जीत से खोला खाता, फिर भी नहीं बन सक… – भारत संपर्क

0
Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने जीत से खोला खाता, फिर भी नहीं बन सक… – भारत संपर्क

श्रीलंका का खुला खाताImage Credit source: PTI
Asia Cup 2025 Points Table, After SL vs BAN Match: एशिया कप 2025 के पांचवे मैच के साथ ही सभी 8 टीम ने टूर्नामेंट में अपना अभियान शुरू कर दिया. ग्रुप बी में श्रीलंका ने आखिरकार अपना पहला मैच खेला और उसमें आसान जीत के साथ सीधे खाता खोल दिया. बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने बिना ज्यादा वक्त गंवाए 6 विकेट से जीत दर्ज की और पहले ही मैच से 2 पॉइंट हासिल करते हुए अपने ग्रुप की स्थिति को रोमांचक बना दिया. हालांकि इस जीत के बावजूद उसे अपने ग्रुप में फिलहाल पहला स्थान हासिल नहीं हो सका.
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शनिवार 13 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने थे. बांग्लादेश ने पहले ही टूर्नामेंट में एक मैच खेल लिया था, जिसमें उसने अपने ग्रुप की सबसे कमजोर टीम हॉन्ग कॉन्ग को आसानी से शिकस्त दी थी. मगर उसकी असली चुनौती इस मैच में थी और यहां वो पार नहीं पा सकी. श्रीलंका ने नुवान तुषारा और दुष्मंता चमीरा की घातक तेज गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को सिर्फ 139 रन पर रोक दिया. इसके बाद ओपनर पथुम निसांका के ताबड़तोड़ अर्धशतक की मदद से श्रीलंका ने 15 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

ऐसा है ग्रुप बी का हाल
इस जीत ने श्रीलंका को पहले ही मैच में 2 पॉइंट्स दिला दिए और ग्रुप बी की 4 में से 3 टीम का खाता खुल गया. इससे पहले अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने भी अपने 1-1 मैच जीत लिए थे. मगर इस जीत के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश को पॉइंट्स टेबल में पीछे छोड़ दिया. हालांकि वो अफगानिस्तान से आगे नहीं निकल सकी. इस सबकी वजह तीनों टीम का नेट रनरेट (NRR) है, जिसके चलते 2-2 पॉइंट्स के बावजूद पोजिशन में फर्क है. अफगानिस्तान (4.700) सबसे बेहतर NRR के दम पर पहले स्थान पर है, जबकि श्रीलंका (2.595) दूसरे स्थान तक ही पहुंच सकी. वहीं हार के कारण बांग्लादेश (-0.650) तीसरे स्थान पर सरक गई.
श्रीलंका के पास अगले मैच में मौका
इस ग्रुप का अगला मैच सोमवार 15 सितंबर को खेला जाएगा, जिसमें श्रीलंकाई टीम ही मैदान पर होगी और उसके सामने हॉन्ग कॉन्ग होगी. श्रीलंका के पास जाहिर तौर पर 2 पॉइंट्स के हासिल करने के साथ ही NRR में जबरदस्त छलांग लगाने का मौका होगा. यानि उस दिन ग्रुप बी की टेबल में बड़ा बदलाव दिख सकता है. अब अगर हॉन्ग कॉन्ग सबको चौंकाते हुए उलटफेर कर दे तो कहानी कुछ और हो सकती है लेकिन सामान्य स्थिति में तो श्रीलंका ही पहला स्थान हासिल करने की स्थिति में होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: श्रीलंका ने जीत से खोला खाता, फिर भी नहीं बन सक… – भारत संपर्क| अनुराग कश्यप की ‘बंदर’ में बॉबी देओल क्यों बने लीड? डायरेक्टर ने कर दिया खुलासा – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड आता था घर, दादी का दखल बर्दाश्त नहीं हुआ तो पोती ने कर दी हत्या….. – भारत संपर्क| 75% सब्सिडी, उन्नत बीज…मखाना किसानों की होगी बंपर कमाई, नीतीश सरकार ने…| बंसोड़ मोहल्ले में कच्चा मकान बनाकर रहने वाले 87 परिवारों को…- भारत संपर्क