Asian Champions Trophy: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, खराब खेल की तोड़ी सारी हद… – भारत संपर्क

0
Asian Champions Trophy: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, खराब खेल की तोड़ी सारी हद… – भारत संपर्क

पाकिस्तान की हार (फोटो-ट्विटर)
एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से करारी हार के बाद पाकिस्तान की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान की टीम एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हार गई है. सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना चीन से हुआ और इस मुकाबले को उसने पेनल्टी शूट आउट में गंवा दिया. मैच की बात करें तो 60 मिनट तक दोनों ही टीमों के बीच कड़ा मुकाबला चला. लेकिन दोनों टीमें समय खत्म होने तक 1-1 गोल कर पाईं और इसके बाद मैच पेनल्टी शूट आउट में गया जहां पाकिस्तान ने खराब खेल की सारी हदें तोड़ दी.
पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम पेनल्टी शूट आउट में एक भी गोल नहीं कर पाई और चीन ने 2 बार पाकिस्तानी गोल पोस्ट को भेदा. चीन की टीम ने पहला शॉट लिया और पाकिस्तान ने शूट आउट के लिए अपना गोलकीपर बदला. टीम ने मुनीब उर रहमान को गोलकीपर बनाया लेकिन इसके बावजूद चीन ने दो बार गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया. अब पाकिस्तान की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई और उसे तीसरी पोजिशन के लिए मैच खेलना होगा.

This is disgraceful
This is shameful
None of Pakistan player able to hit goal on Penalty Shootouts against China in semifinal of Asian Champions Trophy 2024
Now some of people will start emotional drama that our hockey players won’t get enough funds that’s why this happened 👎
— Shahzaib Ali 🇵🇰 (@DSBcricket) September 16, 2024

पेनल्टी शूटआउट में क्या हुआ?
पेनल्टी शूटआउट में चीन ने पहले ही शॉट में गोल किया लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पहला शॉट मिस कर दिया. इसके बाद दूसरे शॉट में लिन चांगलियांग ने दूसरा गोल दाग दिया. पाकिस्तान ने दूसरा शॉट भी गंवा दिया, इस बार अहमद नदीम ने गलती कर दी.तीसरे शॉट में चीन से गलती हुई लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के अब्दुल रहमान ने भी गोल करने में नाकामी हासिल की और अंत में पाकिस्तान ये मैच हार गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संजीव गोयनका से बिना हाथ मिलाए जा रहे थे केएल राहुल, उसके बाद गजब ही हो गया… – भारत संपर्क| बाल श्रम के विरुद्ध कड़ा एक्शन: डॉ. वर्णिका शर्मा ने दिए प्रदेशव्यापी छापेमारी अभियान के निर्देश – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की बपौती, अखिलेश की जागीर अब जनता ने छीनी… अयोध्या से गरजे मौर्य – भारत संपर्क| बिहार: वक्फ कानून को लेकर मंत्री जमा खान का भारी विरोध, लोगों ने कार में…| गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत