Asian Stars vs Indian Royals Final: भारतीय टीम पर ही भारी पड़े धवन, 83 रन ठ… – भारत संपर्क

0
Asian Stars vs Indian Royals Final: भारतीय टीम पर ही भारी पड़े धवन, 83 रन ठ… – भारत संपर्क

एशियन स्टार्स ने जीती एशियन लेजेंड्स लीग 2025 (फोटो-Asian Legends League 2025)
एशियन लेजेंड्स लीग 2025 का खिताब एशियन स्टार्स ने जीत लिया है. खिताबी भिड़ंत में एशियन स्टार्स ने इंडियन रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन रॉयल्स ने 148 रन बनाए जवाब में एशियन स्टार्स की टीम ने महज 4 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. एशियन स्टार्स की जीत के हीरो ऋषि धवन रहे, जिन्होंने बतौर ओपनर शानदार अर्धशतक लगाया. उनके बल्ले से 57 गेंदों में 83 रन निकले और इस खिलाड़ी ने 11 चौके और एक छक्के की मदद से इंडियन रॉयल्स की हार तय की. ऋषि धवन के अलावा राघव धवन ने नाबाद 37 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की.
इंडियन रॉयल्स की फाइनल में खराब परफॉर्मेंस
फाइनल में इंडियन रॉयल्स टीम का प्रदर्शन खराब रहा. विकेटकीपर नमन ओझा ने 5 रन बनाए. राहुल यादव 4 ही रन बना सके. कप्तान फैज फजल ने 11 रन बनाए. संजय सिंह ने 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 57 रन बनाकर टीम को 148 रनों तक पहुंचाया. एशियन स्टार्स के लिए ईश्वर पांडे ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके. मुनावीरा और ऋषि धवन ने 2-2 विकेट हासिल किए. पवन सुयाल ने भी 4 ओवर में महज 19 रन देकर एक विकेट लिया.
इंडियन रॉयल्स की टीम ने अंक तालिका में टॉप किया था. वो चारों लीग मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची थी. एशियन स्टार्स को 4 मैचों में से 3 में जीत मिली लेकिन अंत में इस टीम ने ही खिताब जीत लिया. श्रीलंका लायंस की टीम 4 मैचों में 2 जीत हासिल कर पाई.अफगानिस्तान पठांस ने 4 में से एक मैच जीता. बांग्लादेश टाइगर्स की टीम चारों मैच हारी थी.
Asian Legends League 2025 के स्टार
एशियन लेजेंड्स लीग में सबसे ज्यादा 206 रन असगर अफगान ने बनाए. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 15 छक्के और 15 चौके लगाए. मेहरान खान ने 4 मैचों में 195 रन बनाए. गेंदबाजी में विकुम संजया स्टार रहे जिन्होंने 5 मैचों में 14 विकेट हासिल किए. इंडियन रॉयल्स के लिए अनुरीत सिंह ने 9 विकेट हासिल किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्टी में दिखाना है स्टाइल के साथ क्लासिक अंदाज, मलाइका अरोड़ा से लें आइडिया| महिला जागृति समूह बिलासपुर ने धूमधाम से मनाया फाग महोत्सव,…- भारत संपर्क| *अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच का बगीचा में हुआ कार्यालय का उद्घाटन, मंच…- भारत संपर्क| विधायक फूलसिंह राठिया ने जिला पंचायत छोड़कर समस्त विधायक…- भारत संपर्क| नगर निगम में सभापति चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले…- भारत संपर्क