एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज करने आ रहे एशिया के ‘किंग’,…- भारत संपर्क


मुकेश अंबानी अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज करेंगे
एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज करने जा रहे हैं. उनकी अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वायाकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक डील साइन की है. यह पूरी डील 4,286 करोड़ रुपए की है, जिसके तहत कंपनी 13 फीसदी का स्टेक खरीद रही है.
इस डील से होगा ये बदलाव
बता दें कि Viacom 18, TV18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड की एक सब्सिडियरी कंपनी है. इस डील के पूरा होने पर Viacom18 में रिलायंस की इक्विटी हिस्सेदारी बढ़कर 70.49% हो जाएगी. वर्तमान में रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास Viacom18 के मेजोरिटी शेयर हैं, जो 57.48% इक्विटी हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करते हैं.
फाइलिंग में कहा गया है कि पैरामाउंट ग्लोबल डील पूरा होने के बाद भी Viacom18 को अपनी सामग्री का लाइसेंस देना जारी रखेगा. पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज़नी कंपनी ने अपने इंडिया के टीवी और स्ट्रीमिंग मीडिया एसेट के विलय की घोषणा की थी, जिससे 70,000 करोड़ रुपए का एंटरटेनमेंट सेक्टर तैयार हुआ था.
ये भी पढ़ें
एक साल में रिलायंस ने दिया है इतना रिटर्न
यह ज्वाइंट वैंचर डील इस कैलेंडर ईयर 2024 की अंतिम तिमाही या 2025 की पहली तिमाही तक पूरा हो सकता है. इस कंबाइन इंटिटी में रिलायंस इंडस्ट्रीज की हिस्सेदारी 16.34% होगी, जबकि Viacom18 की हिस्सेदारी 46.82% होगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में कल 2.6% की गिरावट आई थी, जिसमें आज तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि पिछले एक साल में कंपनी ने 26.82% का रिटर्न दिया है.
बाजार ने कल किया था खेल
भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन निवेशकों के लिए बुरा साबित हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1046 अंक तक फिसला, तो वहीं निफ्टी 388 अंक तक टूट गया. हालांकि, Stock Market में कारोबार के आखिरी मिनटों में बाजार में मामूली रिकवरी जरूर की, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 906.07 अंक की गिरावट के साथ 72,761.89 के स्तर पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 338 अंक फिसलकर 21,997.70 के लेवल पर बंद हुआ. इस गिरावट के बीच शेयर बाजार निवेशकों के करीब 14 लाख करोड़ रुपये डूब गए.