बरमपुर मोड पर किया जाएगा डामरीकरण- भारत संपर्क

0

बरमपुर मोड पर किया जाएगा डामरीकरण

कोरबा। जिले की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित कोरबा कुसमुंडा फोर लेन के दिन फिरने वाले हैं। बचे हुए पेंच और गढ्?डों की प्रशासन द्वारा सुध ली जा रही है। इसी कड़ी में बरमपुर मोड के पास बचे हुए लगभग 200 मीटर पेंच पर अस्थाई डामरीकरण होने वाला है। पीडब्ल्यूडी द्वारा इस स्थान पर गढ्?डों को भर दिया गया है। अब यहां डामरीकरण का कार्य किया जाना हैं। चूंकि सिंगल मार्ग होने की वजह से डामरीकरण के कार्य में दिक्कत आ रही है, लगातार भारी वाहनों के आवाजाही की वजह से यहां डामरीकरण कार्य में दिक्कत आ रही है। जिसके लिए कुछ घंटे इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को रोकना पड़ेगा। विभाग द्वारा इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही बरमपुर मोड पर डामरीकरण कर लिया जाएगा। जिसके बाद विकास नगर शिवमन्दिर चौक से कोरबा तक की सडक़ पर लोग बिना किसी परेशानी के आवाजाही कर सकेंगे। कोरबा कुसमुंडा मार्ग अंतर्गत कुचेना मोड़ से इमलीछापर चौक तक की सडक़ बेहद जर्जर और गढ्डों से भरी हुई है, चौक पर ओवर ब्रिज निर्माण की वजह से भी परेशानी है, हालांकि अब बरमपुर मोड डामरीकरण होने से इमली छापर चौक से कोरबा तक का सफर लोगों के लिए राहत भरा हो जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि नगर निकाय चुनाव के बाद बचे हुए फोर लेन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fact Check: क्या उर्फी जावेद ने कर ली सगाई? जानें क्या है वायरल तस्वीर की सच्चाई – भारत संपर्क| 9 साल का था तब साथ छूटा, 22 साल बाद बेटा मां-बाप से मिला; सुनाई बिछड़ने की … – भारत संपर्क| 38वें राष्ट्रीय खेलों में बिहार ने रचा इतिहास, जीते कुल 12 पदक, महिला…| नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ- भारत संपर्क| नगरीय निकाय चुनाव 2025, नगरीय निकायों में मतगणना 15 फरवरी को…- भारत संपर्क