लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर बेलतरा में होगा विधानसभा…- भारत संपर्क

0
लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर बेलतरा में होगा विधानसभा…- भारत संपर्क




लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर बेलतरा में होगा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन, तैयारी को लेकर की गई बैठक – S Bharat News























मई माह में होने वाली तीसरी चरण के लोकसभा चुनाव में में बिलासपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने के ध्येय से 4 अप्रैल को विधानसभा बेलतरा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाना है, इस निमित्त आज बेलतरा के शहर मंडल में प्रमुख कार्यक्रताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि पूरे देश में मोदी मय वातावरण है और जनता मोदी सरकार को तीसरी बार सत्ता की बागडोर सौंपने को तैयार बैठी है । बस हमे अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी होगी। पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर पूरा रोड मैप तैयार कर लिया है । चुनाव अभियान का सूत्रपात हो चुका है। हमे हर घर , हर द्वार पर अपनी दस्तक देकर जन मानस को भाजपा के पक्ष में मतदान करने निमंत्रण देना है।

शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर सघन जनसंपर्क की शुरुवात करनी होगी, जिसमे आपके विधायक सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। विधायक शुक्ला ने 4 अप्रैल को होने वाले सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने अपील की। इस अवसर पर विधनसभा संयोजक शंकर दयाल शुक्ला, मंडल अध्यक्ष धनजय त्रिपाठी, जीतू साहू दारा सिंह प्रणव शर्मा दिनेश सिंह ओमप्रकाश पांडे रूपाली गुप्ता शैल भोई सुशील राव नारद साहू शैलु गोरख ओंकार पटेल ऋषभ चतुर्वेदी रमेश पटेल राम प्रकाश साहू भूषण साहू मुशर्रफ़ खान शैलेश देवांगन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shreyas Iyer cried: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रो पड़े, इस एक्ट्रे… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर जिले के मरका पंडुम में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| ChatGPT से ये सभी काम करवाना है आसान, टाइम की होगी बचत – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया में चार दिवसीय रामनवमी…- भारत संपर्क| पारदर्शिता, तत्परता और संवाद ही सुशासन का आधार,…- भारत संपर्क