तेज रफ्तार कार चालक ने पैदल जा रही महिलाओं को मारी टक्कर,…- भारत संपर्क

0
तेज रफ्तार कार चालक ने पैदल जा रही महिलाओं को मारी टक्कर,…- भारत संपर्क

लापरवाह कार चालक ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए पैदल जा रही दो महिलाओं को टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही एक महिला की मौत हो गई तो वहीं दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना सोमवार करीब 6:30 बजे की है। मूलतः मुंगेली जिले की रहने वाली अंजू टंडन 42 वर्ष श्रीकांत वर्मा मार्ग सांई मंदिर के पीछे रहती थी । वह रामा मैग्नेटो मॉल में हाउसकीपिंग का काम करती थी। रोज की तरह वह सुबह काम पर जाने पैदल निकली थी। इसी दौरान श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित रिलायंस डिजिटल के सामने एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इसी दौरान रास्ते से 40 वर्षीय शकुन बंजारे भी पैदल जा रही थी। वह भी कार की चपेट में आ गई।

महिलाओं को टक्कर मारते हुए कार सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से जा टकराई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक भाग खड़ा हुआ। इस हादसे में सफाई कर्मी अंजू टंडन की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरी घायल महिला को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है। सुबह-सुबह कार चालक बहुत तेज गति से कार चला रहा था, जिससे वह कार पर नियंत्रण खो बैठा। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है। कार का नंबर सीजी 10 AU 9983 है।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क| IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क