रात में ट्रेलर ने तोड़ा रेल्वे फाटक का बेरियर, सुबह ट्रेलर…- भारत संपर्क

0

रात में ट्रेलर ने तोड़ा रेल्वे फाटक का बेरियर, सुबह ट्रेलर का डाला इंजन से टकराया, दीपका पुलिस ने दर्ज किया वाहन चालक पर एफआईआर

कोरबा। दीपका स्थित रेलवेफाटक के बेरियर को नो एंट्री में घुसे ट्रेलर ने क्षतिग्रस्त कर दिया। रात में हुई इस घटना के बाद सुबह मार्ग पर जाम लग गया। इस दौरान मालगाड़ी की चपेट में ट्रेलर का डाला आ गया। मामले की रिपोर्ट दीपका थाना में दर्ज की गई है। रामकुमार बरेठ कृष्णानगर दीपका में रहता है । जो एसीपीएल कंपनी में गार्ड का काम करता है। उसकी ड्यूटी 1 अप्रैल को रेलवे फाटक बजरंग चौक दीपका में दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक पदरेशीराम कुम्हार के साथ लगी थी। रेल्वे बेरियर खुला था। रात्रि 7:30 बजे थाना चौक पेट्रोल पंप तरफ से ट्रेलर क्रमांक सीजी-12 एटी-7904 के चालक ने बहुत तेज रफ्तार पूर्वक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बजरंग चौक दीपका रेलवे फाटक में लगे बेरियर को तोड दिया। लोहे का लगा फाटक पूरा टूट गया। वे लोग बाल बाल बच गए। उन लोगों को चोट नहीं आई है। बेरियर के लोहे का पाईप दोनो तरफ का पूरा टूट गया है। जिसकी सूचना साईडिंग इचार्ज विजेन्दर को दी गई। जिसके कहने पर दीपका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने चालक के विरुद्ध धारा 279 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है। बजरंग चौक दीपका रेलवे फाटक जो दीपका साइडिंग से एनटीपीसी और सीएसईबी को कोयला मालगाड़ी द्वारा ले जाया जाता है। रात में फाटक टूटने के कारण फाटक बैरियर खुला हुआ था।जिसके कारण सुबह पाली रोड दीपका से नो एंट्री होने के बावजूद भी ट्रेलर चालक गाड़ी को निकाल रहे थे। काम पर तैनात कर्मचारियों ने गाड़ी को रोका, लेकिन गाड़ी पटरी के ऊपर रेलवे पटरी पर लाकर खड़ी कर दिया गया। जिसके कारण गाडिय़ों की जाम लग गई और लोग और कर्मचारियों ने गाड़ी को हटाने को कहा।तभी रेलवे ट्रैक पर माल वाहन गाड़ी आता देख उसे लाल कपड़ा दिखाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी रुकी नहीं। अंत में ट्रेलर को आगे बढ़ाया गया। जिसके कारण ट्रेलर का डाला इंजन से टकराया और बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
बॉक्स
दीपका गौरव पथ में जान जोखिम में डालकर चल रहे हैं नगर वासी
कोल ट्रांसपोर्टर बेलगाम हो चुके हैं। दिनदहाड़े नो एंट्री से 24 घंटे चलती रहती है। कोयला लोड वाहन चलने से हादसे का खतरा बना हुआ है।दीपका गौरव पथ में जान जोखिम में डालकर नगर वासी चल रहे हैं।दीपका पुलिस और प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है। जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क