बच्चे को किस उम्र में सिखानी चाहिए पैसे बचाने की आदत? | what is right time to…

0
बच्चे को किस उम्र में सिखानी चाहिए पैसे बचाने की आदत? | what is right time to…
बच्चे को किस उम्र में सिखानी चाहिए पैसे बचाने की आदत?

बच्चे को किस उम्र में सिखाएं पैसे बचाने की आदतImage Credit source: Gettyimages

ये बात थोड़ी कड़वी लग सकती है लेकिन जिंदगी जीने के लिए पैसा बहुत जरूरी होता है. वहीं अगर आप पैसे की बचत नहीं करते हैं और इसे सही से खर्च नहीं करते हैं तो आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. बड़े लोगों को अच्छे से पता होता है कि उन्हें कहां और किस जगह पर कितना खर्च करना है लेकिन आपको अपने बच्चों को बचपन से ही ये गुण सिखा देना चाहिए. इससे वो बचपन से ही पैसों की महत्व समझेंगे और बचत भी करेंगे. इतना ही नहीं अगर आप उन्हें बचपन से पैसों की अहमियत समझा देंगे तो वो आपसे अनायास चीजों के लिए जिद भी नहीं करेंगे. इसलिए बच्चों को पैसे खर्च करने और बचाने की समझ बचपन से ही होनी चाहिए.

पेरेंट्स को अपने बच्चों के साथ हर बात शेयर करनी चाहिए. इसी तरह उन्हें अपने बच्चों के साथ पैसे की बचत के बारे में भी बात करनी चाहिए. इससे आपका बच्चा बाकि बच्चों के मुकाबले समझदार बनेगा. अगर आप भी अपने बच्चे को पैसों की बचत सिखाना चाहते हैं तो इन टिप्स की मदद ले सकते हैं.

1.चीजों की जरूरत और चाहत के बीच फर्क समझाएं

बच्चों को पैसे बचाने के बारे में समझाना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें चीजों की जरूरत और चाहत के बीच का फर्क समझाएं.उन्हें आप एक लिस्ट बनाकर समझा सकते हैं कि कौन सी चीजें जरूरी होती हैं और कौन सी चीजें हम अपनी चाहत के लिए खरीदते हैं. इसके साथ ही आप उन्हें ये बात जरूर समझाएं कि हमेशा पहले अपनी जरूरत की चीजें लेने पर ध्यान दें इसके बाद ही चाहत वाली चीजों पर फोकस करें.

2.आत्मिनिर्भर बनाएं या फिर खुद कमाने दें

अब आप ये सोच रहे होंगे कि क्या हम छोटे बच्चों को बाहर कमाने के लिए भेज दें. जबकि ऐसा बिलकुल नहीं है, आप अपने बच्चे से घर के छोटे छोटे काम करवा सकते हैं और उसके बदले उन्हें इनाम के रूप में कुछ पैसे दे सकते हैं. इससे उन्हें मेहनत से कमाए गए पैसों की अहमियत समझ आएगी.

3.गुल्लक बनाएं

बच्चों को गुल्लक में पैसे डालना बहुत पसंद होता है इस चक्कर में वो काफी पैसे जमा भी कर लेते हैं. आप अपने बच्चे को पैसे जोड़ने की आदत सिखाना चाहते हैं तो उन्हें एक गुल्लक दें और इसके साथ ही उन्हें उसमें पैसे डालने को भी दें और एक गोल तय कर दें कि इस काम के पूरे होने के बाद गुल्लक के सारे पैसे उनके हो जाएंगे. इससे आपका बच्चा पैसों की बचत करना सीखेगा.

किस उम्र से सिखाएं

आप अपने बच्चे को 4 साल की उम्र से ही पैसे बचाने की आदत सिखा सकते हैं. ऐसे में जब वो 7-8 साल के होंगे तबतक उनके अंदर पैसा बचाने की समझदारी आ जाएगी और इस उम्र के बाद वो फाल्तू के खर्चे नहीं करेंगे और आगे भी पैसा बचाने की आदत को बरकरार रखेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिगड़ गए एकता कपूर से राम कपूर के रिश्ते? एक्टर की बीवी ने बताई सच्चाई – भारत संपर्क| *धर्मांतरण विवाद में विहिप-बजरंग दल का प्रदर्शन कलः जशपुर में प्रिंसिपल की…- भारत संपर्क| 5 बच्चों की मां को 4 बच्चों के पिता से इश्क, मासूमों को छोड़कर भागे दोनों; … – भारत संपर्क| आशिक को अमीर बनाने में तस्कर बन गई महिला, पति का छोड़ा साथ; कारनामे सुन…| ग्रामीण अंचल में सुआ नृत्य बना जनजागरूकता का माध्यम — भारत संपर्क