खाया पान, खरीदा ‘ट्रैक्टर’, घर के लिए ली मिठाई… महारानी का ये अंदाज देख ल… – भारत संपर्क

0
खाया पान, खरीदा ‘ट्रैक्टर’, घर के लिए ली मिठाई… महारानी का ये अंदाज देख ल… – भारत संपर्क

चुनाव प्रचार के बीच दुकान पर मिठाई खातीं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया.

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच चुका है. यहां की वीआईपी सीट में शुमार गुना-शिवपुरी में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव प्रचार की कमान उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया संभाले हुए हैं. कड़ी दोपहरी में वह लोगों के बीच पहुंचकर अपने पति के लिए लोगों से वोट की अपील कर रहीं हैं. इस बीच वह चाट, मिठाई, पान का मजा चख रहीं हैं.
महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया इनदिनों सुर्खियों में हैं. चुनाव प्रचार के दौरान वह कोलारस कस्बे में पहुंचीं. उन्होंने पैदल जनसम्पर्क किया और अपने पति को वोट करने की अपील की. इस बीच उन्होंने एक पान की दुकान पर पहुंचकर पान खाया. इसके बाद वह एक मिठाई की दुकान पर पहुंची जहां उन्होंने मिठाई और नमकीन का स्वाद चखा. उन्होंने मिठाई की तारीफ की. प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पिछले कई दिनों से अपने पति के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें

जमुना से खरीदा खिलौन वाला ट्रैक्टर
प्रियदर्शनी राजे सिंधिया रविवार की शाम अपनी कार से कोलारस कस्बे के बस स्टैंड पहुंची. यहां से वह पैदल धमर्शाला हनुमान मंदिर तक पहुंचीं और लोगों से जनसम्पर्क किया. उन्होंने रास्ते में मिलने वालों और दुकानदार से चर्चा कर भाजपा को वोट करने की अपील की. इस दौरान वह रास्ते में सड़क किनारे पटवा की दुकान लगाने वाली जमुना के पास पहुंची. जहां प्रिदर्शनी राजे सिंधिया ने ट्रैक्टर का खिलौना खरीदा और उसके पैसे भी दिलवाये. प्रिदर्शनी को अपनी दुकान पर देख जमुना बेहद ही खुश हो गई. जमुना ने उनसे एक फोटो खिचवाने की पेशकश की, जिसे सुन उन्होंने जमुना के साथ एक फोटों भी खिचवाया.

खाई मिठाई, कह दी ये बात
बाद में वह विनोद रिजाले की मिठाई की दुकान पर पहुंची. यहां उन्होंने फेमस कुमड़ापाक की मिठाई खाई. उन्हें मिठाई इतनी पसंद आई कि वह अपने साथ एक किलों मिठाई ले गईं. इस दौरान प्रियदर्शनी राजे सिंधिया ने दुकानदार से कहा कि अगर महाराज ने मुझे रात-विरात जनसंपर्क के लिए भेजा और आपकी दुकान बंद मिली तो में महाराज से कहकर आपकी दुकान रात में भी खुलवा लुंगी. यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…