साथ में पिज्जा खाया, फिर बताया सहेली को दर्द…रुला देगी लेस्बियन कपल खुशुब… – भारत संपर्क
सुसाइड करने वालीं खुशबू और तनु.
31 जुलाई का दिन था… समय था शाम 6 बजे का… उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के थाना महुआखेड़ा इलाके के दाउद खां रेलवे स्टेशन के पास दो सहेलियों ने राजधानी एक्सप्रेस से कटकर जान दे दी. दोनों के शव कई टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर बिखर गए. जान देने वाली खुशबू एलएलबी और तनु बीएससी कर रही थी. दोनों एकदूसरे का हाथ पकड़कर रेलवे ट्रैक पर खड़ी रहीं. ट्रेन ड्राइवर हॉर्न बजाता रहा, लेकिन वे ट्रैक से नहीं हटीं. ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई. दोनों की एक सहेली ने उनके रिश्ते को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया.
सहेली की मानें तो खुशबू और तनु रतन प्रेम डीएवी इंटर कॉलेज में साथ पढ़ती थीं. वहीं इन दोनों की दोस्ती हुई. दिन भर साथ घूमना और खाना पीना. आलम ये था कि दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं पाती थीं. खुशबू लड़कों की तरह रहती थी. तनु को उससे प्यार हो गया. फिर एक दिन दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया और उनका अफेयर शुरू हो गया.
लेकिन स्नातक में आते आते दोनों अलग-अलग कॉलेज चली गईं. तब भी उनके बीच रोजाना बात होती थी. वो एक दूसरे से मिलती भी रहती थीं. दोनों एक साथ खाटू श्याम दर्शन करने, मंगलायतन घूमने तक भी गईं. खुशबू और तनु ने इंस्टाग्राम पर दो अलग से अकाउंट भी बनाए थे. एक था- आयुषतनु-जान के नाम से. दूसरा था- आयुष लवर. इन दोनों अकाउंट्स में उन्होंने एक दूसरे के साथ फोटो और वीडियो डाले हैं. जिससे साफ दिख रहा है कि दोनों एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करती थीं.
ये भी पढ़ें
सहेली ने पुलिस को बताया कि इस बीच खुशबू को उनके प्यार की भनक लग गई. क्योंकि कई बार तनु उनके घर आकर रुकती थी. खुशबू के भाई को ही दोनों के रिश्ते को लेकर पहले शक हुआ था. भाई ने दोनों के समझाया. लेकिन वो नहीं मानीं. घर में खूब हंगामा भी हुआ. तनु के घर वालों को इस रिश्ते के बारे में कुछ भी पता नहीं था. खुशबू के घर वालों ने फिर उस पर पाबंदियां लगानी शुरू कर दीं.
खुशबू की पढ़ाई छुड़वाने का फैसला
लेकिन फोन पर दोनों एक दूसरे से बात करके खूब रोती थीं. जब घर वालों को लगा कि इसे रोकना बहुत जरूरी है तो उन्होंने खुशबू की पढ़ाई छुड़वाने का फैसला लिया. सहेली ने बताया- तब खुशबू ने मुझे 30 जुलाई को फोन किया. कहा कि तुम मेरे घर आओ. फिर हम बाहर कुछ खाने पीने के बहाने निकलेंगे. नहीं तो मेरे घर वाले मुझे कहीं जाने ही नहीं दे रहे हैं. 31 जुलाई को सहेली खुशबू के घर गई. बाहर उन्हें तनु भी मिल गई. तीनों डोमिनोज गए. वहां पिज्जा खाया. फिर वहां से खुशबू के एसवी कॉलेज गए.
‘सच में ही कर लिया सुसाइड’
सहेली ने बताया- उस समय दोनों ने कहा था कि वो एक दूसरे के बिना नहीं जी सकतीं. अगर एक न हुईं तो सुसाइड कर लेंगी. मुझे लगा शायद मजाक कर रही होंगी. इसके बाद मैं वहां से चली गई. फिर मुझे पता चला कि उन्होंने सच में ही आत्महत्या कर ली है.